Thursday, January 23, 2025
Patna

शादी का झांसा देकर 4 सालों तक किया यौन शोषण:युवती ने गंदा वीडियो बनाने का भी लगाया आरोप

 

पटना।कैमूर के चैनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की लड़की 4 साल से एक लड़के से प्रेम करती थी। जिसके बाद लड़के ने उसका गंदा वीडियो बनाकर चार साल तक यौन शोषण करता रहा। वहीं शुक्रवार को उसे मिलने के लिए बुलाया अपने कमरे में ले गया। जहां उसका दोस्त भी मौजूद था।जिसने उसके खाने में नशीला पदार्थ मिला दिया और उसे लड़के से मिलने के लिए भेज दिया। जिसके बाद घर लौटने के क्रम में युवती चक्कर खाकर गिर पड़ी तो स्थानीय लोगों ने पुलिस को बुलाकर उपचार के लिए भिजवाया सदर अस्पताल भभुआ। पुलिस पीड़िता का फर्द बयान लेकर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई थी।

 

खाने में नशीला पदार्थ मिलाने का लगाया आरोप

 

पीड़िता ने बताया वह चैनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली है। एक लड़के से 4 सालों से प्रेम कर रही है। कई बार वह इसका गलत फायदा उठाकर यौन शोषण भी किया। वहीं आज जब वह अपने प्रेमी से मिलने पहुंची तो उसके एक दोस्त उसे खाने के लिए चावल और सब्जी दिया।

 

खाना खाने के बाद मुझे चक्कर आने लगा। जब पूछे कि वह कब आएगा तो बोला भभुआ के सुवरा नदी के पास तुम्हारा इंतजार कर रहा है। फिर मुझे ₹200 दिया। मैं सुवरा नदी पास पहुंची तो वहां नहीं था। फिर मुझे चक्कर आने लगा और मैं वहीं पर गिरने लगी । उसने कहा कि मैं उसी के साथ शादी करके रहना चाहती हूं।वही लड़की के पिता ने बताया मुझे 8 दिन पहले पता चला था कि मेरी लड़की दूसरे लड़के से प्रेम करती है। अभी अस्पताल में भर्ती होने की सूचना मिली तो मैं अस्पताल में आया हूं। मै चाहता हूं उसके ऊपर कार्रवाई हो।

 

 

आवेदन मिलने पर होगी कार्रवाई

 

भभुआ थानाध्यक्ष ने बताया एक लड़की को उपचार के लिए सदर अस्पताल में लाया गया है। पुलिस पीड़िता से जानकारी ली है । जो भी आवेदन पीड़ित के तरफ से मिलेगा तुरंत पुलिस कार्रवाई करेगी।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!