उत्क्रमित मध्य विद्यालय लगुनियां में दीक्षांत समारोह कर परीक्षा परिणाम दिया,छात्रों को किया सम्मानित
समस्तीपुर.वर्ग अष्टम उत्तीर्ण छात्र छात्राओं के दीक्षांत समारोह का आयोजन उत्क्रमित मध्य विद्यालय लगुनियां सूर्यकण्ठ में किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए प्रखंड लेखपाल चंदन श्रीवास्तव ने सभी उत्तीर्ण छात्र छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि लगातार परिश्रम एवं लगन से हम किसी भी मुकाम को हासिल कर सकते हैं। विद्यालय की ओर से विगत आठ वर्षों से किया जा रहा यह नवाचार अपने आप में एक अनूठा प्रयास है। राज्य सरकार एवं शिक्षा विभाग के आदेश से इस वर्ष राज्य के सभी विद्यालयों में इस प्रकार का आयोजन किया जाएगा।
प्रधानाध्यापक सौरभ कुमार ने सभी बच्चों को यह संकल्प दिलाया कि वे उच्च विद्यालय में नामांकन लेकर अपनी पढ़ाई आगे भी जारी रखेंगे एवं अच्छी शिक्षा प्राप्त कर राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्य का निर्वहन करेंगे। उन्होंने उत्तीर्ण होने वाली छात्राओं से न्यूनतम स्नातक स्तर की शिक्षा पूर्ण करने एवं 18 वर्ष की आयु से पूर्व विवाह न करने की भी अपील की।
सभा का प्रखंड साधनसेवी चंदन कुमार चांद, मध्य विद्यालय बिरौली के प्रधानाध्यापक मंडल राय, शिक्षिका संगीता कुमारी, कुमारी प्रतिभा एवं शिक्षक चंदन कुमार ने भी संबोधित किया। छात्रों की तरफ से बोलते हुए छात्रा नरगिस एवं छात्र केशव कुमार शर्मा ने कहा कि इस विद्यालय में बिताया उनका समय सदा अविस्मरणीय रहेगा। मौके पर शिक्षक सत्येंद्र प्रसाद, रेखा कुमारी, कुमारी पूनम सिन्हा, वंदना, नीतू राय, सुषमा भी थीं।