तेजस्वी यादव और तार किशोर की सिक्योरिटी हुई टाइट, मिलेगी वाई प्लस सुरक्षा
पटना। लोकसभा चुनाव की गहमागहमी के बीच नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इसके साथ ही भाजपा नेता एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद की सुरक्षा भी बढ़ाने का निर्णय लिया गया है।दोनों नेताओं को वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी। गृह विभाग ने इस बाबत बुधवार को डीजीपी को आदेश जारी कर सुरक्षा मुहैया कराने का निर्देश दिया है।
गृह विभाग ने अपने आदेश में क्या कहा?
गृह विभाग के आदेश में कहा गया है कि आगामी लोकसभा चुनाव के दौरान किए जाने वाले दौरों और वर्तमान खतरे से जुड़ी आकलन रिपोर्ट के आधार पर राज्य सरकार के द्वारा दोनों नेताओं की सुरक्षा बढ़ाने का निर्णय लिया गया है।
घटा दी गई थी तेजस्वी की सुरक्षा
मालूम हो कि तेजस्वी यादव को बतौर उपमुख्यमंत्री रहते जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई थी, मगर इसी साल जनवरी के अंत में महागठबंधन सरकार की विदाई के बाद उनकी सुरक्षा घटाकर सामान्य मंत्री की कर दी गई थी।
अब तेजस्वी की सुरक्षा में इतने जवान होंगे तैनात
अब चुनाव के दौरान नेताओं की सुरक्षा को लेकर तेजस्वी यादव और तारकिशोर प्रसाद दोनों को वाई श्रेणी की सुरक्षा प्रदान करने का निर्णय लिया गया है। वाई प्लस श्रेणी में करीब एक दर्जन सुरक्षाकर्मी होते हैं। इसमें दो से चार कमांडो और पुलिसकर्मी तैनाथ रहेंगे।