रिलांयस ज्वेलर्स डकैती कांड में शामिल कुख्यात वीरू पासवान पिस्टल व कारतूस के साथ गिरफ्तार,दलसिंहसराय मे लूट की थी योजना
समस्तीपुर । समस्तीपुर पुलिस की विशेष टीम के द्वारा माह फरवरी में मुफ्फसिल थाना अन्तर्गत मोहनपुर रोड में स्थित रिलांयस ज्वेलर्स में हुये डकैती कांड का उद्भेदन करते हुये कांड में शामिल एवं लूट/डकैती/आर्म्स एक्ट जैसे दर्जनों गंभीर कांडो के आरोपी कुख्यात अपराधकर्मी वीरू पासवान को एक पिस्टल एवं तीन जिंदा कारतूस के साथ किया गया गिरफ्तार किया है।
इसे लेकर सदर डीएसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया,कि घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक महोदय, समस्तीपुर के द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक-सह-अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर-01 के नेतृत्व में एक विषेष टीम का गठन किया गया था। साथ ही उक्त टीम में कई थानों की टीम, डी०आई०यू० शाखा की टीम, सी०सी०टी०वी० फुटेज टीम को शामिल किया गया था। इस घटना के उद्भेदन के लिए समस्तीपुर जिला एवं समीपवर्ती जिला पटना, दरभंगा, बेगूसराय, वैशाली की पुलिस टीम से लगातार आसूचनायें संग्रह की जा रही थी। साथ ही विगत पाँच वर्षों में गृह डकैती के कांडों में संलिप्त/आरोपत्रित तथा जमानत पर रिहा हुये अपराधकर्मियों के संबंध में डाटा संग्रह किया जा रहा था तथा उन लोगों के गतिविधि पर नजर रखी जा रही थी।
इसी बीच दिनांक 02/04/24 के समयः- 18:30 बजे संध्या में गुप्त सूचना प्राप्त हुई की सरायरंजन थाना अन्तर्गत वरूणा पुल से दलसिंहसराय जाने वाली रोड में ग्राम-किशनपुर युसूफ स्थित उच्च विद्यालय के बगल में आम के बगीचा में 07-08 अपराधकर्मी हथियार के साथ 3-4 मोटरसाईकिल से कोई बड़ी घटना को अंजाम देने के लिये जमा हुये है। जिला पुलिस की विशेष टीम एवं सरायरंजन थाने की पुलिस टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुये उक्त सूचना के सत्यापन में प्रस्थान किया। जैसे ही पुलिस टीम उच्च विद्यालय के पास पहुँची तो सभी अपराधकर्मी अपना-अपना मोटरसाईकिल स्टार्ट कर भागने का प्रयास करने लगे जिसमें से एक अपराधकर्मी को पुलिस टीम के द्वारा पीछा कर गिरफ्तार किया गया अन्य अपराधकर्मी अंधेरे / मौके का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। गिरफ्तार व्यक्ति से नाम/पता पूछने पर उसने अपना नाम वीरू पासवान उम्र 22 वर्ष, पिता-बिरजू पासवान, ग्राम-चकबलधारी, थाना सदर, जिला-वैशाली बताये। उक्त गिरफ्तार अपराधकर्मी का बदन का तलाषी लिया गया तो तलाषी के कम में इनके कमर में खोसा हुआ 01 लोडेड देषी पिस्टल, 03 जिंदा कारतूस एवं 01 मोबाईल बरामद हुआ जिसे विधिवत जप्ती सूची बनाकर जप्त किया गया।
अपराधकर्मी वीरू पासवान के द्वारा पूछ-ताछ के क्रम में बताया गया कि ये अपने 07 अन्य साथियों के साथ वरूणा पुल से दलसिंहसराय जाने वाली रोड में ग्राम-किशनपुर युसूफ स्थित उच्च विद्यालय के बगल में आम के बगीचा में जमा हुये थे। जो दलसिंहसराय थाना अन्तर्गत किसी ज्वेलरी दूकान में डकैती की योजना बना रहे थे इसी कम में पकड़े गये।
साथ ही इन्होने मुफ्फसिल थाना अन्तर्गत रिलायंस ज्वेलर्स डकैती कांड में अपनी संलिप्ता स्वीकार करते हुये ये अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि ये अपने अन्य 12 साथियों के साथ मिलकर फरवरी माह में दिनांक-/11.02.2024 की संध्या करीब 08 बजे में मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के मोहनपुर स्थित रिलांयस ज्वेलर्स की दूकान में गार्ड एवं कर्मियों को हथियार के बल पर बंधक बनाकर भीषण डकैती की घटना को अंजाम दिया था तथा दुकान में रखे जेवरात एवं नगद रूपया लूट लिया था। गिरफ्तार अपराधकर्मी की निशानदेही पर डकैती कांड में शामिल अन्य अपराधकर्मियों की पहचान कर लि गयी है। जिनके गिरफ्तारी हेतु जिला पुलिस की विशेष टीम राज्य एवं राज्य के बाहर गिरफ्तारी एवं लूटे गये जवेर्ल्स की बरामदगी हेतु लगातार प्रयास कर रही है। स्वीकारोक्ति बयान के सत्यापन में आये साक्ष्य को तकनीकी साक्ष्य से भी पुष्टि हुई है।
बरामदगी’ 01 स्पलेन्डर मोटर साईकिल,01 लोडेड देशी पिस्टल,03 जिन्दा गोली, 01 मोबाइल।
वीरू पासवान का अपराधिक इतिहास-
01. सरायरंजन थाना कांड सं0-47/24, दिनांक-02.04.24, धारा-399/402/414 भा०द०वि० एवं 25 (1-बी0) ए/26/35 आर्म्स एक्ट ।
02. मुफ्फसिल थाना कांड सं0-80/24, दिनांक-29.02.2024, धारा-395 भा0द0वि0 एवं 25(1-बी0) ए/26/35 आर्म्स एक्ट।
03. महनार (वैशाली) थाना कांड सं0-287/22, दिनांक-07.10.22, धारा-392 भा0द0वि0 एवं 27 शस्त्र अधिनियम।
04. सदर (वैशाली) थाना कांड सं0-686/22, दिनांक-29.08.2022, धारा-393/307 भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट ।
05. सदर (वैशाली) थाना कांड सं0-771/22, दिनांक-27.09.2022, धारा-392 भा0द0वि0।
06. सदर (वैशाली) थाना कांड सं0-863/22, दिनांक-27.10.2022, धारा-399/402 /414 भा०द०वि० एवं 25 (1-बी0) ए/26/35 आर्म्स एक्ट के साथ अन्य कांडो का भी पता लगाया जा रहा है।
छापेमारी दल में शामिल सदस्य-श्री संजय कुमार पाण्डेय, अपर पुलिस अधीक्षक-सह-अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर-०१, पु०अ०नि० रविकांत कुमार, थानाध्यक्ष, सरायरंजन थाना, स०अ०नि० धनंजय कुमार, सरायरंजन थाना,डी०आई०यू० टीम के सदस्य शामिल थे।