Tuesday, November 26, 2024
Samastipur

जेल में बंद अपराधियों पर भी CCA की कार्रवाई,समस्तीपुर से 207 समेत मिथिला प्रक्षेत्र से कुल 573 बदमाश होंगे तड़ीपार

समस्तीपुर  :- मतदाता भयमुक्त वातावरण में अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें इसके लिए मुकम्मल तैयारी जिले में की जा रही है। लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद पुलिस पूरे एक्शन में आ गई है। मिथिला प्रक्षेत्र के डीआईजी बाबू राम ने कहा कि शांतिपूर्ण व भयमुक्त लोकसभा चुनाव को लेकर बदमाशों, असमाजिक तत्वों व वोट को प्रभावित करने वालों पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। दरभंगा प्रमंडल के दरभंगा, मधुबनी व समस्तीपुर में ऐसे 573 लोगों को तड़ीपार किया जाएगा। अब तक 115 को तड़ीपार किया गया है। वहीं जेल में बंद 16 अपराधियों पर सीसीए 12 के तहत कार्रवाई की गई है। इसमें समस्तीपुर में जेल में बंद 11, मधुबनी के 3 एवं दरभंगा मंडल कारा के 2 अपराधी हैं।

 

मिली जानकारी के मुताबिक तड़ीपार के लिए दरभंगा जिले से 196, समस्तीपुर से 207 एवं मधुबनी से 170 लोगों का प्रस्ताव गया है, जिसमें अब तक दरभंगा के 7, समस्तीपुर के 66 व मधुबनी के 44 लोगों पर लोकसभा चुनाव के दौरान तड़ीपार की स्वीकृति दे दी गई है।

 

 

डीआईजी ने कहा कि शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव करवाने के लिए तीनों जिलों के एसएसपी/एसपी को निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि इस बीच चुनाव की तैयारी के साथ ही रामनवमी को लेकर भी तैयारी करने के लिए पुलिस अधिकारियों को कहा गया है। चुनावी वर्ष होने के बीच पर्व-त्यौहार को शांतिपूर्ण संपन्न करने के लिए निरोधात्मक कार्रवाई चल रही है। शराब माफिया और तस्करों की गिरफ्तारी के साथ शांति व्यवस्था और विधि व्यवस्था के बेहतर संधारण की दिशा में पुलिसिंग की जा रही है। रामनवमी में भी अर्ध सैनिक बल की प्रति नियुक्ति हर जिलों में होगी।

 

वहीं समस्तीपुर के एसपी विनय तिवारी ने बताया कि चुनाव में बाधा उत्पन्न करने वाले आपराधिक एवं अवांछित तत्वों की पहचान कर उनके विरुद्ध कार्रवाई युद्धस्तर पर की जा रही है। प्रतिदिन वे खुद इसकी गहन मॉनीटरिग कर रहे हैं। चुनाव में अवांछित तत्वों से सख्ती के साथ निपटने को पुख्ता तैयारी की जा रही है। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के आलोक शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त मतदान संपन्न कराने को लेकर प्रशासन पूरी तरह तैयार है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!