दलसिंहसराय के बसढ़िया में खाना बनाने के दौरान फटा गैस सिलेंडर , आठ घर जल कर राख
दलसिंहसराय के बसढ़िया गांव के वार्ड संख्या तीन में मंगवार की देर शाम खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर फटने से आठ घर जलकर राख हो गया. इस घटना में आग बुझाने के क्रम में बिजली के तार के चपेट में आने से स्व.मेघू राम के पुत्र नंदन कुमार (18) झूलस गया.जिसे अनुमंडल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
वही 8 घर में रखा सामान पूरी तरह जलकर राख हो गया. आग लगने की सूचना पर पहुंची दमकल कर्मी स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से घंटो के प्रयास के बाद आग पर काबू पाया.घटना को लेकर बताया जाता है कि वार्ड तीन निवासी रामाशीष राम के पुत्र अमर कुमार के घर में खाना बनाने के दौरान अचानक गैस सिलेंडर में आग लग गई. जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक गैस सिलेंडर तेज आवाज के साथ फट गाय.
जिससे देखते ही देखते अमर राम के घर के साथ पास में ही उसके भाई मदन कुमार, रौशन कुमार, पिता रामशीष राम के साथ शिवजी ,राम राजेंद्र राम, उमेश राम,देवेंद्र राम का घर भी आग की चपेट में आ गया. सभी आठ घरों में रखा खाने पीने का समान सहित कपड़े, कीमती सामान और घर में रखा हुआ रूपया जलकर राख हो गई.घटना की सूचना पर दलसिंहसराय थाने की पुलिस के साथ स्थानीय जन प्रतिनिधि मुखिया हेमंत सहनी आदि लोग मौके पर पहुंचकर मदद कर रहे थे.