Wednesday, November 27, 2024
Dalsinghsarai

कुसुमवती कन्या मध्य विद्यालय में वर्ग 8 का दीक्षांत समारोह का हुआ आयोजन

दलसिंहसराय शहर के कुसुमवती कन्या मध्य विद्यालय में वर्ग 8 के छात्र छात्राओं का विदाई सह दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया.अध्यक्षता प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय रामपुर जलालपुर के प्राचार्य विक्रम कुमार ने की एवं बच्चों को संबोधित करते हुए उन्होंने विद्यालय की गतिविधियों एवं वातावरण की सराहना करते हुए वर्ग 8 उत्तीर्ण बच्चों के आगे बढ़ने हेतु प्रोत्साहित किया.

 

 

विशिष्ट अतिथि प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी बिंदेश्वर साह ने सभी छात्र छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें भविष्य में अपने विद्यालय,शिक्षक व माता पिता का नाम रौशन करने की प्रेरणा दिया.अतिथि के रूप में प्रशिक्षण महाविद्यालय की व्याख्याता अर्चना कुमारी एवं रजनी कुमारी ने विद्यालय , प्रधानाध्यापक व यहाँ के बच्चों की प्रतिभा की भूरी भूरी प्रसंशा की एवं दोनों ने सभी का अपने गायन से मन मोह लिया. आगत अतिथियों का स्वागत प्रधानाध्यापक रामानुराग झा ने मिथिला के परंपरा के अनुसार पाग चादर व माला पहनाकर किया.

 

 

 

वही टॉप टेन बच्चों को विशेष सम्मान एवं वर्ग 8 पास सभी बच्चो को कलम देकर कलम की ताकत से अवगत कराते हुए सम्मानित किया.शिक्षक संतोष पाठक एवम छात्रा चाहत कुमारी के गीतों से समारोह मंत्रमुग्ध हो गया एवं छात्रा माही झा का डांस ने तो सभी अतिथियों को अचंभित कर दिया.संचालन प्रशिक्षु शिक्षिका मानवी व सुप्रिया ने किया.इस अवसर पर शिक्षक राहुल कुमार, अंजनी कुमार,राधिका कुमारी,रज़िया कहकशां,शिक्षा सेविका अर्चना 1,रेखा देवी,अर्चना 2 व प्रशिक्षु शिक्षिका स्वेता,सबरीन , सुप्रिया 2,अम्बिका,खुशनुमा, माहरुख, सोनू, जीवन जुनून, रितेश,निशांत, रेशमा,ममता व मनोज ठाकुर उपस्थित थे.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!