बिहार का बेटा 12 दिनों की विशेष ट्रेनिंग के लिए जाएगी इसरो:देश बर में लाया 252 रैंक
पटना।सुपौल।इसरो की ओर से आयोजित युवा वैज्ञानिक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए सुपौल का छात्र दुर्गेश कुमार बेंगलुरु जाने वाला है। किशनपुर हाई स्कूल में नवी कक्षा का छात्र है दुर्गेश, उसने पूरे देश में 252 स्थान प्राप्त किया है। ऑनलाइन परीक्षा के आधार पर देश भर से कुल 350 छात्रों का चयन इस विशेष ट्रेनिंग के लिए किया गया है। दुर्गेश ने बताया कि 12 दिनों तक यह विशेष ट्रेनिंग चलेगा। 12 से 24 मई के बीच बेंगलुरु के यूआर राव सैटेलाइट सेंटर में विशेष प्रशिक्षण के लिए जाना है। 8 मई को सुपौल से वह रवाना होगा।
वहीं आगे भविष्य को लेकर उसने कहा कि सिविल सर्विस में जाने की चाह है। हालांकि विज्ञान और वैज्ञानिक खोज में उसकी अभिरूचि रही है। वह स्पेस रिसर्च को करीब से देखने के लिए खासा उत्साहित है। उसने अपने परिवार को लेकर बताया कि उसके पिता राजकुमार चौधरी दिल्ली में ऑटो चलाते है और माँ सरिता देवी घर संभालती है।
उसने आगे कहा कि स्कूल के शिक्षक जितेंद्र कुमार ने इसरो और इस परीक्षा के बारे में बताया था। आज सफलता के बाद भी उन्होंने मनोबल बढ़ाया। दुर्गेश की मां सरिता ने कहा कि शिक्षा की कमी के कारण दोनों पति-पत्नी ने बहुत परेशानी देखी है। इस लिए अपने चारो बच्चों की पढ़ाई में कोई कसर नहीं छोड़ा है। बता दें कि चार भाई बहनों में दुर्गेश तीसरे स्थान पर है। उसकी बड़ी बहन सपना ग्रेजुएशन में है, जबकि दूसरी बहन अंशु ने इस साल इंटर की परीक्षा पास की है। छोटा भाई अखिलेश छठी कक्षा में पढ़ता है। इसका पूरा परिवार किशनपुर प्रखंड के अन्दौली वार्ड 06 में रहते है।