समस्तीपुर;नशे में धुत मनरेगाकर्मी गिरफ्तार, मेडिकल जांच के बाद भेजा जेल
समस्तीपुर;कल्याणपुर। चकमेहसी थाना क्षेत्र के गोराई पंचायत भवन के समीप शनिवार की देर रात नशे में धुत मनरेगा कर्मी को चकमेहसी पुलिस ने गिरफ्तार किया। सामुदायिक अस्पताल कल्याणपुर में उसकी मेडिकल जांच कराई गई।
गिरफ्तार मनरेगाकर्मी की पहचान हसनपुर थाना अंतर्गत मालदह गांव निवासी गंगा प्रसाद सिंह के पुत्र संजीत कुमार के रूप में हुई। वह गोराई पंचायत में पंचायत रोजगार सेवक पद पर कार्यरत है।
रात डेढ़ बजे ग्रामीणों के नजर में आया कर्मी
जानकारी के अनुसार गोराई पंचायत के पंचायत रोजगार सेवक को पंचायत भवन के पास रात्रि डेढ़ बजे के आसपास ग्रामीणों ने देखा। वह रह-रहकर ऊंची आवाज लगाता था। किसी अनहोनी की आशंका को भांपते हुए, चकमेहसी पुलिस को सूचित किया गया।
सूचना पर पहुंची चकमेहसी पुलिस ने पंचायत भवन गोराई के पास से उसे इठाया। उसने अपनी पहचान गोराई पंचायत के रोजगार सेवक के रूप में बताई। थानाध्यक्ष दिव्य ज्योति ने बताया कि मेडिकल में नशे की पुष्टि हुई है। उसे जेल भेजा जा रहा है। मनरेगा पीओ महेश भगत ने बताया कि उन्हें इस आशय की सूचना मिली है।