Wednesday, November 27, 2024
Samastipur

“समस्तीपुर मे मैट्रिक में सेकेंड डिवीजन आने से नाराज छात्रा घर से निकली,पानी भरे गड्ढे से छात्रा का शव बरामद

समस्तीपुर में सोमवार की शाम एक 10वीं पास छात्रा का शव उपलाता हुआ मिला है। पानी से भरे गड्ढे में लापता छात्रा की लाश मिली है। घटना विभूतिपुर थाना क्षेत्र के आलमपुर नरकटिया चौर की है।दरअसल, मैट्रिक परीक्षा में कम अंक आने के कारण छात्रा दुखी थी। गांव में चर्चा है कि कम अंक आने के कारण ही छात्रा ने डूब कर जान दे दी है। छात्रा की पहचान आलमपुर कोदरिया पंचायत के नटबाबा स्थान वार्ड आठ निवासी अर्जुन साह की बेटी नैना कुमारी (16) के रूप में की गई। घटना की सूचना पर विभूतिपुर पुलिस ने शव को जब्त कर लिया है। पोस्टमॉर्टम के लिए देर शाम अस्पताल भेजा है।

घटना के संबंध में मृतक छात्रा के चाचा उमेश शाह ने बताया कि उनकी भतीजी नैना उत्क्रमित मध्य विद्यालय आलमपुर में पढ़ती थी। जिसका मैट्रिक का रिजल्ट रविवार को करीब 2 बजे आया था। उसे जानकारी हुई कि वह सेकेंड डिवीजन से मैट्रिक परीक्षा में पास की है।लड़की मेधावी और पढ़ने में तेज थी। उसे कम अंक प्राप्त होने के कारण वह सदमे में आ गई। रविवार को वह करीब 4 बजे अपने घर से निकलकर घर के पीछे नरकटिया चौर की ओर घास काटने निकली थी। देर शाम तक घर नहीं आने पर परिजनों ने काफी खोजबीन की। लेकिन कोई पता नहीं चल सका था।

शव को देख मचा कोहराम

लोगों ने बताया कि नरकटिया चौर में JCB से गहरा गड्ढा किया हुआ था। गड्ढे में नैना का शव उपलाता हुआ देखा। इसके बाद पारिवारिक सदस्यों के बीच कोहराम मच गया है। बड़ी संख्या में मौके पर लोगों की भीड़ छूट गई। बाद में लोगों द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को जब्त कर देर शाम सदर अस्पताल पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।

तीन भाई और तीन बहनों में है सबसे छोटी

छात्रा तीन भाई और तीन बहन में सबसे छोटी थी। घटना के बाद माता सरस्वती देवी, भाई बहन समेत अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।विभूतिपुर थाना अध्यक्ष आनंद कश्यप ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस पदाधिकारी को मौके पर भेजा गया था। शव को जब्त कर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!