मैट्रिक परीक्षा मे गुरुआश्रम के छात्रों ने दलसिंहसराय में स्थापित किया कीर्तिमान,बेहतरीन अंको से हुए पास
दलसिंहसराय | बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा परिणाम में स्थानीय गौसपुर स्थित कोचिंग संस्थान के छात्र छात्राओं ने कीर्तिमान स्थापित किया। यहाँ के अधिकांश छात्र छात्राओं ने 400 से अधिक का प्राप्तांक हासिल कर अपने विद्यालय, ग्राम एवं अभिभावकों के साथ साथ गुरुआश्रम का भी नाम रोशन किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोचिंग के छात्रा अनुप्रिया आनंद ने 461,कुमारी प्राची ने 444,अंकुश राज ने 428,पूजा कुमारी ने 428,अमीषा कुमारी 417,सुप्रिया को 413,रितेश कुमार को 413,भावना कुमारी ने 411रूपेश कुमार को 410,विवेक कुमार को 410,अंकुश कुमार को 408,अंकुश कुमार को 409,रितिक रोशन को 404,सोनाली कुमारी को 399,मो0 शहादत हुसैन को 398,अनुराधा कुमारी को 398,मो0 अरबाज आलम को 395,इनके अलावा लगभग 5 दर्जन बच्चों ने 400 से अधिक लाकर दलसिंहसराय में इतिहास रच दिया। इस अवसर पर संस्थान के मार्गदर्शक रामगणेश कुमार, मोनिका कुमारी ओर कुंदन कुमार ने बच्चों को मिठाई खिलाकर बधाई दिए और बच्चों के उज्जल भविष्य की कामना किए।।।