राजमिस्त्री की बेटी रंजना ने बिहार में 9वां स्थान प्राप्त कर किया नाम रौशन,आईएएस बनकर देश का सेवा करना चाहती है
Samastipur;विभूतिपुर प्रखंड के महथी दक्षिण पंचायत के वार्ड पांच निवासी राजमिस्त्री शिव शंकर महतो एवं गृहणी फूल कुमारी की छोटी पुत्री कुमारी रंजना ने मैट्रिक परीक्षा में 480 अंक प्राप्त कर बिहार में 9वां स्थान प्राप्त कर अपने माता-पिता, भाई-बहन,गुरूजन,गांव, प्रखंड, जिला एवं देश का नाम रौशन की है। इसपर नरेंद्र कुमार, संतोष रजक, मॉडर्न स्टडी सेंटर सिंघिया घाट के संचालक, संजय महतो, राम गुलाम महतो, नितीश कुमार ने कुमारी रंजना के घर पहुंचकर मिठाई खिलाकर हर्ष व्यक्त किया है।
कुमारी रंजना आईएएस बनना चाहती है
राज्य में 9वां स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा कुमारी रंजना ने बताई की वह लड्डू लाल उच्च विद्यालय सिरसी में अपना पढ़ाई की। इसके अलावा निजी शिक्षण संस्थान में भी पढ़ाई किया। इसके साथ घर पर आकर स्वअध्ययन कर इस मुकाम को हासिल किया।
मिठाई खिलाकर जताया हर्ष
राजमिस्त्री शिव शंकर महतो एवं माता फूल कुमारी ने अपने पुत्री कुमारी रंजना को मिठाई खिलाकर हर्ष व्यक्त किया है। वहीं प्रखंड प्रमुख सुनीता देवी, पूर्व प्रमुख रूपांजलि कुमारी, निर्मला किशोर, भाजपा नेता अरविंद कुमार कुशवाहा, राजनेता श्याम किशोर कुशवाहा, दिलीप नारायण सिंह उर्फ पप्पू, कृष्णदेव प्रसाद सिंह समेत अन्य जनप्रतिनिधियों ने बधाई दिया है।