समस्तीपुर में ट्रक ने नाबालिग को कुचला हुई मौत,हंगामा, सड़क जाम किया
समस्तीपुर में शनिवार को तेज रफ्तार ट्रक ने एक किशोर को कुचल दिया। इससे किशोर की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक किशोर मोहनपुर थाना क्षेत्र के रसलपुर गांव के ही उपेंद्र शाह का बेटा नीतीश कुमार (14) बताया गया है।घटना की सूचना पर कुछ देर के लिए लोगों ने रसलपुर घाट के पास सड़क भी जाम कर दिया। हालांकि, बाद में पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर सड़क जाम समाप्त कराया। शव को जब्त कर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है। घटना मोहनपुर थाना क्षेत्र के रसलपुर घाट के पास की है।
घटनास्थल पर जुटी लोगों की भीड़।
घटना के संबंध में मृतक के नाना महेश शाह ने बताया कि उनका नाती दोपहर करीब 3 बजे रसलपुर घाट से साइकिल पर सवार होकर पत्थर घाट चौक की ओर जा रहा था। इसी दौरान सामने से बंडल निर्माण को लेकर पत्थर लेकर आ रही ट्रक ने उसे कुचल डाला। इससे मौके पर उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद जुटे लोगों ने जख्मी को उठाकर अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया। घटना की सूचना के बाद पारिवारिक सदस्यों के बीच कोहराम मच गया।
लोगों ने जाम की सड़क
इस घटना से नाराज लोगों ने रसलपुर घाट के पास सड़क जाम कर दिया। इससे पत्थर घाट चौक से रसलपुर घाट के बीच जाम लग गया। हालांकि ग्रामीण पथ होने के कारण जाम की वैसी स्थिति उत्पन्न नहीं हुई। लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। इस घटना की सूचना पर मोहनपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर लोगों को समझा बूझकर सड़क जाम समाप्त कराया। वहीं, शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।
पुलिस पदाधिकारी का बयान
मोहनपुर के अध्यक्ष ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस पदाधिकारी को मौके पर भेजा गया था। शव को जब्त कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। घटना को लेकर एक प्राथमिकी दर्ज की गई है। दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को जब्त कर लिया गया है।