गुरुआश्रम के छात्रों ने दलसिंहसराय में स्थापित किया कीर्तिमान
दलसिंहसराय | बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट के परीक्षा परिणाम में स्थानीय गौसपुर स्थित कोचिंग संस्थान के छात्र छात्राओं ने कीर्तिमान स्थापित किया। यहाँ के अधिकांश छात्र छात्राओं ने साइंस एवं आर्ट्स संकाय में 400 से अधिक का प्राप्तांक हासिल कर अपने विद्यालय, ग्राम एवं अभिभावकों के साथ साथ गुरुआश्रम का भी नाम रोशन किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोचिंग के साइंस के छात्रा सलोनी कुमारी ने 438, संध्या ने 435, सालनि ने 421, कोमल ने 421, अनुष्का ने 420 डॉली ने 416, नीतीश ने 413, तनिष्का ने 410, मो0 हसनैन ने 402,आरती ने 400 का प्राप्तांक हासिल किया। वहीं आर्ट्स संकाय से माधुरी को 410, सरिताको 402,सरिता 400,खुशबू को 400,चाँदनी को 384 अंक प्राप्त हुए।
इनके अलावा लगभग 2 दर्जन बच्चों ने 400 से अधिक लाया है। इस अवसर पर संस्थान के मार्गदर्शक रामगणेश कुमार, निदेशक प्रीति कुमारी, परीक्षा नियंत्रक कमल कुमार देशदीपक,वर्ग सचालन प्रभारी अविनाश कुमार,राम कुमार,राजेश कुमार, मोनिका कुमारी,कार्यालय प्रभारी रामाशीष झा,अर्जुन कुमार,सरिता कुमारी,कुंदन कुमार ने बच्चों को मिठाई खिलाकर बधाई दिए और बच्चों के उज्जल भविष्य की कामना किए।।।