Sunday, November 24, 2024
Patna

Fastag ; फास्टैग के लिए आज ही कर लें ऑनलाइन केवाईसी, वरना इस तारीख से लगेगा जुर्माना

पटना। Fastag KYC Online Process: नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआइ) के अनुसार फास्टैग केवाईसी कराने की अंतिम तिथि 31 मार्च निर्धारित है। इसके बाद एक अप्रैल से फास्टैग का केवाईसी नहीं रहने की स्थिति में आपका वाहन बगैर फास्टैग का माना जाएगा, इसके एवज में दोगुना टाल टैक्स चुनाने होंगे।असुविधा व जुर्माना से बचने के लिए लोग अपने फास्टैग का केवाईसी करा सकते हैं। वन व्हीकल, वन फास्टैग पहल के तहत अब एक गाड़ी के लिए एक फास्टैग रहेगा। इस फास्टैग का इस्तेमाल किसी और गाड़ी के लिए नहीं किया जा सकेगा।

 

इलेक्ट्रानिक टोल संग्रह प्रणाली की दक्षता बढ़ाने और टोल प्लाजा पर वाहनों की निर्बाध आवाजाही के लिए एक वाहन, एक फास्टैग से जोड़ा जा रहा है। केवाईसी के लिए अपने वाहन का रजिस्ट्रेशन कागजात व लाइसें, आधार कार्ड, फोटो को संबंधित बैंक के शाखा में दे सकते हैं।

 

इस वेबसाइट पर करें केवाईसी

इसके अतिरिक्त, ऑनलाइन के लिए https//fastag.ihmcl.com पर जाकर आवश्यक प्रक्रिया करनी होगी। इसमें रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ओटीपी की मदद से लॉगइन करना होगा। इसके बाद डैशबोर्ड मेन्यू में माय प्रोफाइल विकल्प दिखेगा, इसे ओपेन करें।

 

माय प्रोफाइल आप्शन में केवाईसी सब-सेक्शन में जाएं, जहां पर जरूरी जानकारी जैसे आईडी प्रूफ, एड्रेस प्रूफ और फोटो अपलोड करें।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!