Sunday, November 24, 2024
Patna

केशर राज ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए सब-जूनियर अंडर-14 राष्ट्रीय तलवारबाजी प्रतियोगिता में जीती कांस्य पदक

पटना।भारतीय तलवारबाजी संघ की ओर से 25 से 28 मार्च तक आंध्र प्रदेश में आयोजित सब-जूनियर अंडर-14 राष्ट्रीय तलवारबाजी प्रतियोगिता के प्रथम दिन पूर्वी चम्पारण की खिलाड़ी केशर राज ने बिहार का प्रतिनिधित्व करते हुए कांस्य पदक जीता है। तलवारबाजी संघ के संयुक्त सचिव सह निदेशक प्रशिक्षण केन्द्र अप्पू कुमार ने बताया कि खिलाड़ी केशर राज ने तलवारबाजी के फॉयल इवेंट में राष्ट्रीय स्तर पर कांस्य पदक हासिल किया है। वह वर्तमान में खेल भवन, मोतिहारी में संचालित पूर्वी चम्पारण तलवारबाजी संघ के जिला प्रशिक्षण केन्द्र पर प्रशिक्षक राकेश कुमार के नेतृत्व में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही थी। फॉयल इंडिविजुअल स्पर्धा के लीग में केशर ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए नॉक आउट के टॉप 64 में प्रवेश किया। टॉप 64 में मध्यप्रदेश के सिद्धि सिंह कुशवाहा को 15-0 से हराकर टॉप 32 में प्रवेश किया।

 

टॉप 32 में छत्तीसगढ़ के नव्या वर्मा को 15-11 से हराकर टॉप 16 में प्रवेश किया। टॉप 16 में मणिपुर के नगाशेपम मेरिना को 15-11 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। क्वार्टर फाइनल में तेलांगना के कंथला वैष्णवी को 15-14 से हराकर सेमी फाइनल में प्रवेश किया। महाराष्ट्र के जिजाऊ पाटिल से सेमी फाइनल में 15-7 से हारने की वजह से केशर राज को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। केसर, कुमारी रानी एवं सूरज कुमार की पुत्री है और जीवन इंटरनेशनल स्कूल मोतिहारी की छात्रा है।

 

खिलाड़ी केशर राज 2019 से तलवारबाजी खेलना प्रारंभ किया था। खिलाड़ी ने 2022 में भी अंडर 12 आयु वर्ग के राष्ट्रीय तलवारबाजी प्रतियोगिता में कांस्य पदक हासिल किया था। केशर ने कई राज्य स्तरीय पदक हासिल किया है तथा कई राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग लिया है। तलवारबाजी में इस खिलाड़ी को दूसरी बार राष्ट्रीय पदक प्राप्त हुआ है। खिलाड़ी की इस सफलता पर बिहार एवं पूर्वी चम्पारण के तलवारबाजी खिलाड़ियों में नई ऊर्जा का संचार हुआ है। केशर राज ने इस सफलता का श्रेय अपने प्रशिक्षक राकेश कुमार, पूर्व प्रशिक्षक संतोष कुमार तथा परिवार एवं खेल संघ के सदस्यों के सकारात्मक सहयोग को बताया।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!