ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर 5-जी की निगरानी:बिहार सरकार और SBI के बीच इकरारनामा
पटना.लोकसभा चुनाव के दौरान भी सड़क सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करने वालों पर परिवहन और पुलिस की नजर रहेगी। इसके लिए ई-चलानिंग व्यवस्था को और प्रभावी बनाया गया है। चलानिंग में लेटेस्ट टेक्नोलॉजी लाया गया है। 5-जी युक्त हैंड हेल्ड डिवाइस से जुर्माना लगाया जाएगा। इसके लिए परिवहन विभाग ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के साथ इकरारनामा किया है।
5-जी युक्त हैंड हेल्ड डिवाइस उपलब्ध कराया जाएगा
समझौते के तहत एसबीआई की ओर से परिवहन विभाग और ट्रैफिक पुलिस को 5-जी युक्त हैंड हेल्ड डिवाइस उपलब्ध कराया जाएगा। इस संबंध में परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के मुख्य महाप्रबंधक शिव ओम दीक्षित के बीच समझौता पत्र साइन हुआ है। इस मौके पर राज्य परिवहन आयुक्त विशाल राज, विशेष कार्य पदाधिकारी अर्चना कुमारी, महाप्रबंधक शैलेन्द्र सिंह तड़ागी, उप महाप्रबंधक तरुण कुमार सक्सेना मौजूद रहे।
सख्त कार्रवाई की जाएगी
परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि सड़क सुरक्षा के दृष्टिकोण से ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई के लिए हैंड हेल्ड से ई-चलानिंग की जा रही है। निर्वाचन के दौरान भी उल्लंघनकर्ताओं पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। आगे कहा कि ई-चलानिंग की राशि एसबीआई के खाते में जमा की जाएगी। पूर्व में हुए समझौते के तहत ई-चालानिंग के लिए हैंड हेल्ड डिवाइस एचडीएफसी बैंक द्वारा उपलब्ध कराया जाता था।
यूपीआई, डेबिट-क्रेडिट कार्ड से जुर्माना राशि कर सकेंगे जमा .
ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले को जुर्माना राशि जमा करने के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के बैंकिंग चैनलों पर कई विकल्प दिए जाएंगे। अपनी सुविधानुसार यूपीआई, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, क्यूआर कोड के माध्यम से जुर्माना राशि का भुगतान कर सकेंगे।