Thursday, January 23, 2025
Patna

कांग्रेस ज्वाइन करते ही मेरी Y श्रेणी की सुरक्षा छीन लिया, बीजेपी-जेडीयू को भारी पड़ेगा पप्पू यादव ने कहा..

पटना ।कांग्रेस नेता पप्पू यादव भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) पर भड़के हुए हैं। दरअसल, अपनी सुरक्षा को लेकर पप्पू यादव की ओर से सोशल मीडिया मंच एक्स पर बड़ा दावा किया गया है। मंगलवार को एक्स पप्पू यादव ने एक पोस्ट शेयर कर खुद की सुरक्षा हटाए जाने का दावा किया गया है।

 

एक्स पर जारी पोस्ट में लिखा गया है कि बागडोगरा एयरपोर्ट पर उतर दिल्ली से पुन: पूर्णिया जा रहे हैं। मुझे वाई सिक्योरिटी सुरक्षा प्राप्त है लेकिन, कांग्रेस में शामिल होते ही मेरी सुरक्षा में तैनात सारे पुलिस बल को हटा लिया गया है। पूर्णिया सीमांचल कोसी में मिल रहे मुझे आशीर्वाद से बीजेपी भयाक्रांत है।

 

 

एक्स पर जारी पोस्ट में आगे लिखा गया है कि मुझे अपनी चिंता नहीं है। पूर्णिया और देश में पूर्ण परिवर्तन के लिए सब कुछ न्यौच्छावर! मेरी सुरक्षा से खिलवाड़ बीजेपी और जदयू को बहुत भारी पड़ेगी। बता दें कि कुछ दिन पहले ही पप्पू यादव ने अपनी पार्टी जन अधिकारी पार्टी (जाप) का कांग्रेस में विलय करा दिया था। साथ ही खुद भी कांग्रेस में शामिल हो गए थे।

 

 

 

 

 

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव से पहले पप्पू यादव ने 20 मार्च 2024 को अपनी जन अधिकार पार्टी (JAP) का कांग्रेस में विलय कर दिया। कांग्रेस में शामिल होने के बाद पप्पू यादव ने साफ कर दिया है कि पूर्णिया से लड़ेंगे नहीं तो नहीं लड़ेंगे। पप्पू यादव ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट शेयर कर लिखा था कि मर जाएंगे कांग्रेस नहीं छोड़ेंगे, दुनिया छोड़ देंगे, पूर्णिया नहीं छोड़ेंगे। फिर जेडीयू विधायक बीमा भारती के आरजेडी में शामिल होने के बाद से पूर्णिया लोकसभा सीट को लेकर घमासान शुरू हो गया।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!