Sunday, November 24, 2024
Samastipur

उम्मीद स्लम बस्तियों के जरूरतमंद बच्चों के बीच जाकर होली का त्योहार मनाया

समस्तीपुर जिला के राष्ट्रीय सेवा योजना और पूर्ववर्ती एनसीसी कैडेट्स द्वारा संचालित द उम्मीद सामाजिक संस्था के #मिशन शिक्षा दान के तहत स्लम बस्तियों में संचालित नि:शुल्क द उम्मीद पाठशाला के सभी केंद्र के बच्चों के बीच होली के उपलक्ष में नई वस्त्र , गुलाल ,मिठाई और होली कीट का वितरण किया गया!

 

 

दलसिंहसराय प्रखंड में द उम्मीद की सह संस्थापिका श्वेता गुप्ता की नेतृत्व में, सरायरंजन ब्लॉक में विजय के नेतृत्व में किया गया! वही द उम्मीद के केंद्र संख्या 01,जो की समस्तीपुर नगर निगम के माल गोदाम चौक पर स्थित है! वहां पर विशेष रूप से कार्यक्रम का आयोजन किया गया! मुख्य अतिथि के रूप में तनिष्क शोरूम के मैनेजर अनिरुद्ध सिंह, डॉoसौमेन्दु मुखर्जी, योग प्रशिक्षिका डॉo मोनालिसा, राहुल कुमार,कुंदन कुमार राय, नीरव कुमार, राहुल श्रीवास्तव, निकिता श्रीवास्तव, दिवाकर , आदेश कुमार, सुमित भारती , मनोज कुमार आदि उपस्थित थे!

 

 

द उम्मीद के संस्थापक अमरजीत कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए बताया कि द उम्मीद बाकी सभी त्योहारों की तरह रंगों का त्योहार होली भी इन स्लम और जरूरतमंद बच्चों के बीच 2 वर्षों से लगातार सेलिब्रेट करते आ रहे हैं! आगे भी हम सभी समाज के उन लोगों के लिए उम्मीद की एक किरण बनके आएंगे जो अभी भी पिछड़े हुए हैं! इस कार्यक्रम में अपने मुख्य सहयोग देने के लिए मिलानी महिला संघ के अध्यक्ष मंदिरा पालित और राहुल कुमार (सोनेलाल ढाला) और सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किए!

Kunal Gupta
error: Content is protected !!