Sunday, November 24, 2024
Begusarai

बेगूसराय मे नशे में कांपते अपराधियों ने 10 मिनट में HDFC बैंक से लूट लिए 16.33 लाख..

बेगूसराय.एनएच-31 स्थित हर-हर महादेव चौक के पास एचडीएफसी बैंक में पांच बदमाशों ने हथियार के बल पर 10 मिनट में 16 लाख 33 हजार लूट लिए। घटना सुबह करीब ग्यारह बजे की है। बताया जा रहा है कि वे लोग नशे में थे। सभी कांप रहे थे। बैंक खुलने के बाद तीन बदमाश पहले ग्राहक बनकर बैंक के अंदर दाखिल हुए। कुछ देर बाद दो अन्य बदमाश, इनमें एक हेलमेट पहने हुए था। बैंक के अंदर दाखिल हुए, और एकाएक सभी बदमाश हथियार निकालकर बैंक में लूट-पाट शुरू कर दी।

 

इस दौरान बदमाशों पिस्टल के बल पर बैंक स्टॉफ से लॉकर खुलवाकर उसमें रखे रुपए लूट लिए। हालांकि बदमाशों के बैंक में घुसने से ठीक 3 मिनट पहले कैश वैन वाले बैंक से 2 करोड़ रुपए एटीएम में लोड करने के लिए ले गए थे। जिसके कारण बड़ी लूट होने से बच गई। जिस वक्त बैंक में लूट हो रही थी, उस वक्त बैंक के ठीक दूसरी तरफ करीब 30 मीटर की दूरी पर पुलिस हर-हर महादेव चौक के चेकपोस्ट पर वाहन चेकिंग में जुटी हुई थी। लूट के चंद मिनट पहले नगर थाने से करीब एक किमी दूर कोटक महिन्द्र बैंक का सायरन बजने लगा आनन-फानन में नगर थानाध्यक्ष जब बैंक पहुंचे तो वहां पता चला कि गलती से बैंक का सायरन बजने लगा। उसी वक्त नगर थानाध्यक्ष को सूचना मिली कि हर-हर महादेव चौक बैंक लूट लिया गया है।

 

डकैती के बाद सभी बदमाश आराम से बाइक पर बैठ कर भाग गए। 3 बदमाश आर वन 5 और 3 बदमाश अपाची बाइक पर सवार थे। सूत्रों के अनुसार वे लोग जीरोमाइल की तरफ भाग गए। मालूम हो कि 3 बदमाश ग्राहक के रूप में पहले से बैंक के अंदर घुसे हुए थे। जब 11 बज कर 2 मिनट पर हेलमेट पहने हुए एक बदमाश अपने साथी के साथ पहुंचा। तब बैंक में बैठे उसके तीनों साथी ने अपने कमर से हथियार निकाल लिया और तान दिया। डर से बैंककर्मियों और ग्राहकों ने अपने हाथ खड़े कर दिए। बदमाश बैंक कर्मियों के तीन मोबाइल भी छीन लिए।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!