“दो दिवसीय मिथिला महोत्सव की शुरुआत, मतदान बढ़ाने पर दिया जोर, मिथिला संस्कृति से संबंधित विभिन्न तरह के स्टॉल लगाए गए
पटना।मधुबनी।शहर के वाटसन विद्यालय में दो दिवसीय मिथिला महोत्सव की शुरुआत जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने केक काटकर किया। जिला अधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने पहले जिला वासियों को मिथिला महोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं दी। इसके बाद महोत्सव की जानकारी देते हुए बताया कि मिथिला संस्कृति से संबंधित विभिन्न तरह के स्टॉल लगाए गए है। इसमें सांस्कृतिक कार्यक्रमों में स्थानीय कलाकारों को शामिल किया गया है।
वहीं आगे जिला अधिकारी ने कहा कि मिथिला महोत्सव की थीम लोकसभा चुनाव को देखते हुए रखा गया है। इससे लोगों को जागरूक करने का काम किया जा रहा है। मतदान का जो प्रतिशत है वह अन्य जिला व राज्य के तुलना में बहुत कम है। मिथिला के वासी होने के नाते हम लोग हर चीज में आगे रहते है मिथिला आर्ट, खान पान और मैथिली भाषा में गौरवान्वित महसूस करते है।
अब वक्त है एक मतदान में भी अपना अलग स्थान बनाने का और मतदान की प्रतिशत को सभी अन्य जिला की तुलना में अधिक करने का। इसके अलावा जिलाधिकारी ने युवाओं से वोट देने की अपील करते हुए मतदान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की बात कही।