डिब्रुगढ़-चंडीगढ़ एक्सप्रेस से समस्तीपुर जंक्शन पर आरपीएफ ने बरामद की लड़की,पुलिस ने उठाया ये कदम
समस्तीपुर। Samastipur News: समस्तीपुर जंक्शन पर आरपीएफ ने डिब्रुगढ़-चंडीगढ़ एक्सप्रेस से एक लड़की को बरामद किया। जिसे चाइल्ड हेल्प लाइन को सौंप दिया गया। जानकारी के अनुसार डिब्रुगढ़ से चंडीगढ़ के लिए ट्रेन संख्या 15903 एक्सप्रेस परिचालित हो रही थी।
इसी क्रम में यात्री ने रेलवे हेल्पलाइन पर अकेली लड़की के रोने की सूचना दी। इस पर मंडल सुरक्षा नियंत्रण कक्ष ने आरपीएफ पोस्ट समस्तीपुर को अवगत कराया गया। आरपीएफ इंस्पेक्टर वेद प्रकाश वर्मा ने ट्रेन आगमन से पूर्व ही टीम को तैनात कर दिया।
इसी बीच ट्रेन प्लेटफार्म संख्या छह पर दोपहर 01:20 बजे पहुंची। एएसआई छत्रपति प्रसाद व आरक्षी राम प्रवेश ठाकुर ने ट्रेन की बोगी में प्रवेश कर तलाशी शुरू कर दी। इस क्रम में लड़की को बरामद किया गया। पूछताछ के क्रम में उसकी पहचान बेगूसराय जिला के खोदावंदपुर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव निवासी राजेंद्र व पिंकी देवी की पुत्री वर्षा कुमारी के रूप में हुई।
आरपीएफ ने चाइल्ड हेल्प लाइन को सूचना दी। सूचना के उपरांत हेल्पलाइन के कार्डिनेटर शंकर मल्लिक के साथ सुपरवाइजर बबली कुमारी को सौंप दिया।”