Sunday, November 24, 2024
Patna

सेना स्पेशल ट्रेन हुई बेपटरी,चुनाव कराने जा रही सेना स्पेशल ट्रेन बगहा में हुई बेपटरी,परिचालन बाधित

पटना।मुजफ्फरपुर.चुनाव कराने बंगाल जा रही सेना स्पेशल ट्रेन मंगलवार की शाम 7.20 बजे मुजफ्फरपुर-वाल्मीकिनगर रेलखंड के बगहा स्टेशन पर बेपटरी हो गई। जिसके बाद कई ट्रेनें जहां-तहां फंस गईं। ट्रेन का दो वैगन पटरी से उतर गया। इसकी वजह से इस रेलखंड से गुजरने वाली 8 ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन करना पड़ा।

 

दरभंगा से अमृतसर जाने वाली ट्रेन नंबर-15211 जननायक एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-हाजीपुर-छपरा ग्रामीण-गोरखपुर के रास्ते चली। मोतीपुर, मेहसी, मोतिहारी, बेतिया व नरकटियागंज समेत 12 स्टेशनों पर इस ट्रेन के रद्द होने से यात्रियों को भारी परेशानी हुई। घटना के कारण यह ट्रेन मुजफ्फरपुर जंक्शन पर दो घंटे तक खड़ी रही। आर्मी स्पेशल ट्रेन राजस्थान से प. बंगाल के सिलीगुड़ी जा रही थी।

 

रूट बाधित होने से ट्रेन के मार्ग में बदलाव किया गया। ट्रेन नंबर-14009 बापूधाम मोतिहारी-आनंद विहार चम्पारण सत्याग्रह एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-हाजीपुर-छपरा ग्रामीण के रास्ते चली। ट्रेन नंबर-15201 पाटलिपुत्र-बगहा इंटरसिटी एक्सप्रेस नरकटियागंज तक चली। इसके साथ ही गाड़ी नंबर-15202 बगहा-पाटलिपुत्र इंटरसिटी एक्सप्रेस 20 मार्च को बगहा के बदले नरकटियागंज से पाटलिपुत्र के प्रस्थान करेगी। घटना के बाद समस्तीपुर रेल मंडल के वरीय अधिकारी ने बगहा पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!