“दंगल फिल्म देखकर जगी वेटलिफ्टिंग में रुचि,पटना की खुशी ने खेलो इंडिया में जीता ब्रॉन्ज,दिया बधाई
पटना ।बिहार की खुशी कुमारी ने हिमाचल प्रदेश के नगरोटा में आयोजित ‘खेलो इंडिया इंटर जोनल विमेंस वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप’ में कांस्य पदक अपने नाम किया है। उन्होंने 55 kg जूनियर कैटेगरी में यह उपलब्धि हासिल की। खुशी कुमारी ने दैनिक भास्कर से बातचीत में बताया कि उन्हें दंगल फिल्म देखने के बाद वेट लिफ्टिंग में रुचि जगी। तब वह 8वीं क्लास की छात्रा थीं। वह पटना के दानापुर में रहती है। उनके पिता फल बेचते हैं।
18 वर्षीय खुशी ने बताया कि वह बचपन से ही भारी चीजें काफी आसानी से उठा लेती थी। वह अपने पिता की मदद भारी फलों की टोकरी उठाने में करती थी, ताकि वह बाहर जाकर उसे बेच सकें। इसके साथ ही वह 25 किलो चावल के बोरे को 200 मीटर दूर स्थित दुकान से घर तक अपने हाथों से उठाकर लाती थी। एक दिन उन्होंने जिला स्तर पर वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप को देखा और गौर किया कि कुछ लड़कियां वेट उठाकर मेडल जीत रही है। तभी उनके दिमाग में यह ख्याल आया कि अगर ये लड़कियां कर रही हैं, तो फिर वह खुद क्यों नहीं कर सकती।
‘वेटलिफ्टिंग का ख्याल छोड़ दो, हाइट छोटी हो जाएगी’
शुरुआत में जब उन्होंने अपने परिजनों से वेटलिफ्टिंग में आने की बात कही तो सभी ने इसका विरोध किया था। सभी ने कहा- वेटलिफ्टिंग का ख्याल छोड़ दो, क्योंकि इससे हाइट छोटी हो जाएगी। दरअसल, खुशी के परिवार वाले उन्हें एक पुलिस ऑफिसर बनना चाहते थे और उन्हें डर था कि हाइट कम होने से उन्हें पुलिस की नौकरी नहीं मिलेगी। फिर जब खुशी ने अपना पहला मेडल जीता तो घर वाले काफी खुश हुए और उन्हें सपोर्ट करने लगे।
अब तक जीत चुकी है 35 मेडल
खुशी ने बताया कि अब तक वह डिस्ट्रिक्ट, स्टेट और नेशनल लेवल पर 35 मेडल जीत चुकी है। यहां तक पहुंचने में वह अपने वेटलिफ्टिंग के कोच रंजन सर का बहुत धन्यवाद करती हैं, क्योंकि उनकी मदद से ही खुशी ने नेशनल तक पहुंचने के फासले को तय किया है। उनका सपना कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीतकर अपने राज्य और देश का नाम रोशन करना है।