Monday, November 25, 2024
Patna

शादी करवाने के नाम पर कोटा के युवक से ठगी:40 हजार रुपए लिया,फिर पहचानने से इनकार

पटना।भागलपुर में कोटा के युवक से शादी करवाने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित युवक का कहना है कि जिले के घोंघा थाना क्षेत्र निवासी महिला पिंकी देवी ने शादी करवाने के नाम पर उनसे 40 हजार रुपए लिए और अब पहचानने से इनकार कर रही है। इसके बाद गुरुवार को जमकर घंटे हाई वोल्टेज ड्रामा चला। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि कोटा के युवक राजकमल से कुछ दिन पहले भागलपुर की एक महिला पिंकी देवी से फोन पर संपर्क हुआ था। उन्होंने शादी करवाने के लिए 40 हजार की डिमांड की। राजकमल ने पिंकी को 22 हजार कैश और 20 हजार रुपए के कपड़े दिए।

 

हम नहीं जानते, मोबाइल छीन रहा था

 

गुरुवार को युवक जब महिला के पास पहुंचा, तो उसने पहचानने से इनकार कर दिया। पीड़ित युवक ने बताया कि पिंकी देवी ने शादी करवाने के नाम पर रुपए लिए, लेकिन अब पहचानने से इनकार कर रही है। मामले में पिंकी देवी का कहना है कि वह युवक को नहीं जानते हैं।

 

 

कोर्ट परिसर से हम बाहर निकल रहे थे। इसी दौरान युवक मोबाइल छीनने लगा हम इसको नहीं जानते हैं। इधर, घटना की जानकारी के बाद लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। इसके बाद डायल 112 की टीम आई और युवक और उक्त महिला को हिरासत में लेकर तिलकामाझी थाने पहुंची। फिलहाल मामले को लेकर दोनों पक्षों से पुलिस को आवेदन नहीं दिया गया है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!