होली में घर आना हुआ आसान,दरभंगा से आनंद विहार के बीच चलेगी होली स्पेशल ट्रेन,मिलेगी सुविधा
समस्तीपुर।नरकटियागंज के रास्ते दिल्ली के लिए होली स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। इन ट्रेनों के परिचालन से मिथिलांचल क्षेत्र के लोग प्रदेश से वापस घर लौट सकेंगे। रेलवे मंत्रालय की स्वीकृति के साथ ट्रेन चलाने को लेकर देर शाम मंडल प्रशासन इसको लेकर तैयारी शुरू कर दी है।
समस्तीपुर जंक्शन से आने-जाने वाले यात्रियों को भी मिलेगी सुविधा
DRM विनय श्रीवास्तव ने बताया कि होली की अतिरिक्त भीड़ नियंत्रण के लिए दरभंगा से सिकंदराबाद के बीच होली स्पेशल ट्रेन नंबर 07221 को 21 व 26 मार्च को शाम के 7 बजे खोला जाएगा जो तीसरे दिन 23 मार्च समस्तीपुर 8.40 बजे पहुंकर दरभंगा दस बजे दिन में पहुंचेगी।। जबकि यह ट्रेन दरभंगा से 23 व 28 मार्च को खुलेगी। इसी तरह जयनगर- आनंदविहार के बीच होली स्पेशल 04060 नंबर की ट्रेन का परिचालन 22 से 29 मार्च तक किया जाएगा। आनंदविहार से यह ट्रेन इन तारीखों के बीच पड़ने वाले मंगलवार से चलेगी। आनंदविहार से दिन 10.30 बजे खुलकर अगले दिन 12.05 बजे समस्तीपुर और दिन के दो बजे जयनगर पहुंचेगी।
दरभंगा-नरकटियागंज के रास्ते भी चलेगी स्पेशल ट्रेन
चंपारण व मिथिलांचल के लोगों को दिल्ली से लाने के लिए नरकटियागंज के रास्ते दरभंगा -दिल्ली के बीच होली स्पेशल का परिचालन 22 मार्च से 29 मार्च के बीच किया जाएगा। यह ट्रेन 04068 दिल्ली से शाम के 19.10 बजे खुलकर गोरखपुर- नरकटियागंज, रक्सौल होते हुए अगले दिन 15.12 बजे दरभंगा पहुंचेगी। जबकि दरभंगा से यह ट्रेन दिन के 16.40 बजे खुलकर अगले दिन 6 बजे शाम में दिल्ली पहुंचेगी।