Monday, November 25, 2024
Patna

मुकेश सहनी बोले जो मेरी इस मांग को पूरी करेगा.. NDA और I.N.D.I.A के सामने रख दी ये शर्त

पटना। प्रदेश में लोकसभा चुनाव को लेकर गहमागहमी शुरू है। सीट विभाजन को लेकर भी पार्टी के अंदर ही अंदर कवायद जारी है। इसी गहमागहमी के बीच विकासशील इंसान पार्टी प्रमुख मुकेश सहनी ने कहा है कि जो भी गठबंधन निषाद आरक्षण देगा उनकी पार्टी उसी के साथ गठबंधन करेगी।

 

 

मुकेश सहनी ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार के महागठबंधन को छोड़कर के एनडीए के साथ आने के बाद बिहार की राजनीति में बड़ा बदलाव आया है, लेकिन इतना बड़ा भी बदलाव नहीं आया है, जिसमें निषाद समाज के मतों को अनदेखा किया जा सके।मुकेश सहनी ने बुधवार को पटना में प्रेस से कहा कि राजनीति में आज उनका जो मुकाम है, वह उन्होंने अपने दम पर बनाया है। विरासत में नहीं मिला। सड़कों पर उतर कर संघर्ष किया। उद्देश्य केवल यही था कि निषाद समाज को आरक्षण मिले। 2018 में हमने पार्टी बनाई और उसके बाद से कई चुनाव को लड़ा।

 

‘मैंने अपनी कमाई का बड़ा हिस्सा…’

 

उन्होंने आगे कहा कि पूरे बिहार में मेहनत करके हमने अपनी एक दुनिया और पहचान बनाई है। उद्देश्य यही है कि समाज का भला हो। मैंने अपनी कमाई का बड़ा हिस्सा केवल समाज की भलाई के लिए लगा दिया।

 

‘एक तरफ एनडीए और तो दूसरी आइएनडीआइए…’

उन्होंने कहा कि हमारे मुद्दे पर अभी गोल-गोल सहमति की बात सामने आई है। एक तरफ एनडीए है तो दूसरी ओर आइएनडीआइए। जो भी आरक्षण की हमारी मांग को स्वीकार करेगा मैं और हमारी पार्टी उसके साथ जाएगी। बगैर आरक्षण वे किसी के साथ समझौता नहीं करेंगे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!