Monday, November 25, 2024
DalsinghsaraiSamastipur

दलसिंहसराय;महंत सुरेश झा स्मृति क्रिकेट कप टूर्नामेंट का फाइनल मैच बेगूसराय ने 4 विकेट से जीता

दलसिंहसराय प्रखंड क्षेत्र के ठाकुरवारि स्टेडियम कोनैला में चल रहे महंत सुरेश झा स्मृति क्रिकेट कप टूर्नामेंट का फाइनल मैच गौतम 11 बेगूसराय और राजन 11 चखबीब के बीच खेला गया. जिसमें चखबीब की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.इससे पहले प्रो• सत्यसंध भारद्वाज,रामभद्र भारद्वाज,ललन कुमार ईश्वर,निरंजन झा पंकज ईश्वर ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके एवं महंत सुरेश झा के आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर राष्ट्रगान के साथ इस खेल का शुभारंभ किया.

बेगूसराय पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 319 रन बनाया. लक्ष्य हासिल करने उतरी राजन 11 चखबीब के की टीम 10.3 ओवर में 7 विकेट खोकर ओल आउट हो गयी.इस तरह से बेगूसराय ने यह मैच 4 विकेट से जीत लिया.मैंन ऑफ द मैच का पुरस्कार निरंजन मेहता ने आसिफ को दिया और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार अभिषेक पोद्दार ने अवनीश को एल ई डी देकर पुरस्कृत किया.

 

 

 

मुख्य अतिथि मानवाधिकार समिति के अध्यक्ष सह विधान पार्षद डॉ• तरुण चौधरी,भाजपा जिला अध्यक्ष उपेन्द्र कुमार कुशवाहा सहित अन्य अतिथियों ने सयुंक्त रूप से विजेता टीम को चमचमाती हुए ट्रॉफी और 50 हज़ार की नगद राशि देकर सम्मानित किया.वहीं उपविजेता टीम को पुर्व विधायक शील राय,अमिय कश्यप एवं रामभद्र भारद्वाज सहित अन्य ने ट्रॉफी और 25 हज़ार नगद राशि देकर सम्मानित किया. मैच में निर्णायक की भूमिका अनोखे और सद्दाम कुमार,स्कोरिंग का कार्य निरंजन मेहता एवं रंकज शर्मा, उद्घोषक का कार्य धर्मेंद्र दास एवं नीरज राज ने किया.

 

 

 

वही एमएलसी डॉ तरुण चौधरी ने कहा की महंत सुरेश झा इस क्षेत्र के एक धरोहर थे.उनको आज इस जगह पर उपस्थित सभी याद कर रहे है. टूर्नामेंट को और आगे बढ़ाने के लिए मेरा भरपूर प्रयास रहेगा.मौके पर आयोजक पुरुषोत्तम भारद्वाज,सदन ईश्वर,सुरेन्द्र ईश्वर,लालबाबु राय,सुधांशु भारद्वाज,नंदन ईश्वर,विवेक कुमार,सौरव चौधरी,गुंजन झा,रमन ईश्वर, निरंजन मेहता,मनोज ईश्वर,राजन राठौर,त्रिलोकी मेहता, रंकज शर्मा,नीलेश भारद्वाज इत्यादि उपस्थित थे.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!