Monday, November 25, 2024
Patna

होली स्पेशल ट्रेन: रेलवे चलाएगा 18 ट्रेन:जानिए टाइमिंग और शेड्यूल

पटना.होली के दौरान यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि राजगीर, पटना, दानापुर, आरा, गया एवं रक्सौल से आनंद विहार के लिए और सहरसा से अंबाला कैंट के लिए होली स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी।

 

 

होली स्पेशल ट्रेन

 

1. 02351/02352 पटना-आनंद विहार-पटना सुपरफास्ट स्पेशल: गाड़ी संख्य 02351 पटना-आनंद विहार सुपरफास्ट स्पेशल दिनांक 20.03.24 से 31.03.24 तक प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार और रविवार को पटना से 16:00 बजे प्रस्थान करेगी। विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 6:00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।

 

वापसी में गाड़ी संख्या 02352 आनंद विहार-पटना सुपरफास्ट स्पेशल दिनांक 21.03.24 से 01.04.24 तक प्रत्येक गुरूवार, शनिवार एवं सोमवार को आनंद विहार से 8 बजे प्रस्थान कर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए उसी दिन 21:55 बजे पटना पहुंचेगी।

 

अप एवं डाउन दिशा में यह ट्रेन दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज जंक्शन एवं गोविंदपुरी स्टेशनों पर रूकेगी। स्पेशल ट्रेन में 1AC कोच 01, 2AC कोच 02, 3AC कोच 02, 3E के 05 कोच, शयनयान श्रेणी के 06 एवं साधारण श्रेणी के 03 कोच होंगे।

 

2. 02365/02366 राजगीर-आनंद विहार-राजगीर सुपरफास्ट स्पेशल: गाड़ी सं. 02365 राजगीर-आनंद विहार सुपरफास्ट स्पेशल दिनांक 16.03.24 से 30.03.24 तक प्रत्येक शनिवार एवं मंगलवार को राजगीर से 20:00 बजे खुलकर 22:10 बजे पटना पहुंचेगी। यहां से अगले दिन दिन 15:00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।

 

वापसी में गाड़ी संख्या 02366 आनंद विहार-राजगीर सुपरफास्ट स्पेशल दिनांक 17.03.24 से 31.03.24 तक सप्ताह के प्रत्येक रविवार एवं बुधवार को आनंद विहार से 23:45 बजे खुलकर अगले दिन 16:30 बजे पटना रूकते हुए 19:10 बजे राजगीर पहुंचेगी।

 

अप एवं डाउन दिशा में यह ट्रेन बिहार शरीफ, बख्तियारपुर, पटना, दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज जं, गोविंदपुरी स्टेशनों पर रूकेगी। इस स्पेशल में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी का 01, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 02, शयनयान श्रेणी के 10 तथा साधरण श्रेणी के 04 कोच होंगे।

 

3. 03255/03256 पटना-आनंद विहार-पटना सुपरफास्ट स्पेशल: गाड़ी सं. 03255 पटना-आनंद विहार सुपरफास्ट स्पेशल दिनांक 17.03.24 से 31.03.24 तक प्रत्येक रविवार एवं गुरुवार को पटना जं. से 22:20 बजे खुलकर अगले दिन 15:00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।

 

वापसी में गाड़ी संख्या 03256 आनंद विहार-पटना सुपरफास्ट स्पेशल दिनांक 18.03.24 से 01.04.24 तक प्रत्येक सोमवार एवं शुक्रवार को आनंद विहार से 23:30 बजे प्रस्थान कर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 17:20 बजे पटना जं. पहुंचेगी।

 

अप एवं डाउन दिशा में यह ट्रेन दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज जं, कानपुर सेंट्रल स्टेशनों पर रूकेगी। इस स्पेशल में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी 01, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 04, तृतीय इकोनॉमी वातानुकूलित श्रेणी के 05, शयनयान श्रेणी के 08 कोच होंगे।

 

4. 02391/02392 पटना-आनंद विहार-पटना सुपरफास्ट स्पेशल: गाड़ी सं. 02391 पटना-आनंद विहार सुपरफास्ट स्पेशल दिनांक 16.03.24 से 30.03.24 तक प्रत्येक शनिवार को पटना से 22:20 बजे प्रस्थान करेगी। विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 15:00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।

 

वापसी में गाड़ी संख्या 02392 आनंद विहार-पटना सुपरफास्ट पूजा स्पेशल दिनांक 17.03.24 से 31.03.24 तक तक प्रत्येक रविवार को आनंद विहार से 23:30 बजे प्रस्थान कर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 17:20 बजे पटना पहुंचेगी।

 

अप एवं डाउन दिशा में यह ट्रेन दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज जं, कानपुर सेंट्रल स्टेशनों पर रूकेगी। इस स्पेशल में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के 02, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 12 एवं साधारण श्रेणी के 03 कोच होंगे।

 

5. 03635/03636 गया-आनंद विहार-गया सुपरफास्ट स्पेशल: गाड़ी सं. 03635 गया-आनंद विहार सुपरफास्ट स्पेशल दिनांक 20.03.24 से 29.03.24 तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को गया से 14:15 बजे प्रस्थान करेगी। विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 05:00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।

 

वापसी में गाड़ी संख्या 03636 आनंद विहार-गया सुपरफास्ट स्पेशल दिनांक 21.03.24 से 30.03.24 तक प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार एवं शनिवार को आनंद विहार से 07:00 बजे प्रस्थान कर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए उसी दिन 20:45 बजे गया पहुंचेगी।

 

अप एवं डाउन दिशा में यह ट्रेन अनुग्रह नारायण रोड, डेहरी ऑन सोन, सासाराम, भभुआ रोड, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज जं, कानपुर सेंट्रल स्टेशनों पर रूकेगी। इस स्पेशल में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के 01, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 03, शयनयान श्रेणी के 10 एवं साधारण श्रेणी के 03 कोच होंगे।

 

6. 03227/03228 आरा-आनंद विहार-आरा स्पेशल: गाड़ी सं. 03227 आरा-आनंद विहार स्पेशल दिनांक 20.03.24 से 29.03.24 तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को आरा से 15:45 बजे प्रस्थान करेगी। विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 07:15 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।

 

वापसी में गाड़ी संख्या 03228 आनंद विहार-आरा स्पेशल दिनांक 21.03.24 से 30.03.24 तक प्रत्येक मंगलवार, गुरूवार एवं शनिवार को आनंद विहार से 09:30 बजे प्रस्थान कर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 04:00 बजे आरा पहुंचेगी।

 

अप एवं डाउन दिशा में यह ट्रेन बिहिया, डुमरावं, बक्सर, गहमर, दिलदारनगर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज जं, गोविंदपुरी स्टेशनों पर रूकेगी। इस स्पेशल ट्रेन में शयनयान श्रेणी के 14 एवं साधारण श्रेणी के 02 कोच होंगे।

 

7. 03257/03258 दानापुर-आनंद विहार-दानापुर सुपरफास्ट स्पेशल: गाड़ी सं. 03257 दानापुर-आनंद विहार सुपरफास्ट दिनांक 24.03.24 एवं 31.03.24 को (रविवार) को दानापुर से 07:30 बजे प्रस्थान करेगी। विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 00:30 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।

 

वापसी में गाड़ी संख्या 03258 आनंद विहार-दानापुर सुपरफास्ट स्पेशल दिनांक 25.03.24 एवं 01.04.24 को सोमवार को आनंद विहार से 05:00 बजे प्रस्थान कर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए उसी दिन 20:45 बजे दानापुर पहुंचेगी।

 

अप एवं डाउन दिशा में यह ट्रेन आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज जं एवं कानपुर स्टेशनों पर रूकेगी। इस स्पेशल में 2AC के 01 कोच, 3AC के 03 कोच, शयनयान श्रेणी के 11 एवं साधारण श्रेणी के 03 कोच होंगे।

 

8. 05531/05532 रक्सौल-आनंद विहार-रक्सौल एक्सप्रेस स्पेशल: गाड़ी सं. 05531 रक्सौल-आनंद विहार एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 24.03.24 एवं 31.03.24 को (रविवार) को रक्सौल से 22:25 बजे प्रस्थान करेगी। विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 18:00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।

 

वापसी में गाड़ी संख्या 05532 आनंद विहार-रक्सौल एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 25.03.24 एवं 01.04.24 को सोमवार को आनंद विहार से 20:00 बजे प्रस्थान कर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 14:30 बजे रक्सौल पहुंचेगी।

 

अप एवं डाउन दिशा में यह ट्रेन सगौली, बेतिया, नरकटियागंज, बगहा, गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, सीतापुर, मुरादाबाद एवं गाजियाबाद स्टेशनों पर रूकेगी।

 

9. 05565/05566 सहरसा-अंबाला कैंट-सहरसा एक्सप्रेस स्पेशल: गाड़ी संख्या 05565 सहरसा-अंबाला कैंट एक्सप्रेस स्पेशल 21.03.2024 एवं 28.03.2024 को सरहसा से 19:30 बजे खुलकर अगले दिन 23:15 बजे अंबाला कैंट पहुंचेगी।

 

वापसी में गाड़ी संख्या 05566 अंबाला कैंट-सहरसा एक्सप्रेस स्पेशल 23.03.2024 एवं 30.03.2024 को अंबाला कैंट से 3:40 बजे खुलकर अगले दिन 09:45 बजे सहरसा पहुंचेगी। इस स्पेशल में साधारण श्रेणी के 20 कोच होंगे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!