Monday, November 25, 2024
Samastipur

15 दिवसीय उद्यमिता विकास प्रशिक्षण का कॉलेज में समारोह पूर्वक शुभारंभ 

समस्तीपुर.राष्ट्रीय उद्यमिता एवं लघु व्यवसाय विकास संस्थान, उद्यमिता विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा पंद्रह दिवसीय उद्यमिता विकास प्रशिक्षण का शुभारंभ बाबा विश्वनाथ केदारनाथ विमला कॉलेज रामपुर दुधपुरा में समारोह पूर्वक आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन अनुमंडल पदाधिकारी समस्तीपुर दिलीप कुमार ने किया।

 

इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी को चादर पाग और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि लोगों को इस कार्यक्रम का पूरा लाभ उठाना चाहिए। पंद्रह दिनों तक चलने वाले इस प्रशिक्षण में गुणवत्ता पूर्ण प्रशिक्षण दिया जाएगा। व्यापारी नहीं उद्यमी बनने की जरूरत है। तभी समाज का विकास हो सकेगा। आयोजक संस्था आशा सेवा संस्थान के सचिव अमित कुमार वर्मा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रशिक्षण के बाद सभी को रोजगार से जुड़वाने में हर संभव सहयोग किया जाएगा।

 

 

ताकि वे कुशल उद्यमी बन सकें। 15 दिवसीय प्रशिक्षण में लोगों को विभिन्न विभागों के विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को कुशल उद्यमी बनने का हुनर सिखलाया जायेगा। साथ ही सरकार के द्वारा दी जाने वाली अनुदानों और लाभों के बारे में विस्तृत जानकारी दी जाएगी। समाज सेवी केशव किशोर प्रसाद, रोटरी क्लब की एजी डॉ. अमृता कुमारी, चेतना सामाजिक संस्था के अध्यक्ष डॉ. मिथिलेश कुमार, समाज सेवी विनोद कुमार प्रशिक्षक ज्योति कुमारी, विकास कुमार आदि मौजूद थे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!