विद्यापतिनगर अन्नपूर्णा कर्पूरी महादेव मंदिर से निकली भव्य शिव विवाह बारात झांकी,प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव…
दलसिंहसराय।विद्यापतिनगर । प्रखंड अंतर्गत मऊ बाजार अखाड़ा घाट स्थित श्री अन्नपूर्णा कर्पूरी महादेव मंदिर परिसर से महाशिवरात्रि के अवसर पर भव्य शिव बारात की झांकी निकाली गई.आस्थावान श्रद्धालुओं ने संयुक्त रूप से शिव पताका को दिखा कर शिव बारात झांकी को रवाना किया। शिव विवाहोत्सव को लेकर निकाली गई झांकी में भगवान भोलेनाथ, विष्णु, ब्रह्म, राम सहित भूत-पिशाच गण आदि के प्रतिरूप लोगों के आकर्षण का केंद्र बने रहे। मऊ बाजार परिसर से निकाली गई झांकी प्रखंड के विभिन्न मार्ग मऊ बाजार ,लगड़ा ढाला होते हुए इमली ढाला, मड़वा , विद्यापतिधाम , साहिट, बजरंगी चौक आदि गांवों की आंचलिक यात्रा पूरी कर मंदिर परिसर स्थित शिव विवाह मंडप में पहुंची।
मौके पर चंद्रकिशोर सोनी,शंभू सोनी, राकेश साह, प्रिंस शर्मा, मैनेजर साह, संतोष साह,धर्मेंद्र महतो, पैक्स अध्यक्ष राम बिहारी सिंह, संतोष कुमार सिंह, कुंदन सिंह, नवीन साह, मुकेश सिंह, राहुल सिंह, पदमाकर सिंह लाला , अमरनाथ सिंह,अमरजीत सिंह, संदीप पाठक, सुरेंद्र सिंह, सज्जन झा, शिवदानी सिंह,अरविद साह, चंदन साह, चंदन भोला, रंगीला साह आदि शामिल थे। शिव बारात झांकी में संजय साह ने भगवान भोलेनाथ, बमबम महतो ने विष्णु, वैभव कृष्ण ने राम, अंकित ने हनुमान जी व राघव पल्लव ने बाल महादेव के प्रतिरूपों के चित्रण को उपस्थित जनसमूह ने बखूबी सराहा। मौके पर एसएचओ फिरोज आलम के नेतृत्व में पुलिस बल की चौकसी बनी रही। इससे पूर्व मंदिर परिसर में स्थापित होने वाले श्री नंदी जी महाराज की मूर्ति की प्राण- प्रतिष्ठा को लेकर कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में 251 कन्याओं व महिलाएं शामिल हुई।
मूर्ति दाता कुंदन सिंह व उनकी पत्नी गुड़िया सिंह बतौर यज्ञमान शामिल रहें। कलश यात्रा मंदिर परिसर से निकली व मऊ बाजार होते हुए विभिन्न मंदिरों की परिक्रमा करते हुए गंगा नदी की सहायक बाया से कलश में जल भरकर मंदिर परिसर पहुंचीं। मौके पर संतोष कुमार सिंह,नवीन साह, मुकेश सिंह, रोहित सिंह, दीपक सिंह, अमरजीत सिंह, अमरनाथ सिंह, पदमाकर सिंह लाला, चंद्रकिशोर सोनी, चंदन साह, रंगीला कुमार, अमर साह आदि मौजूद रहे। आचार्य विनोद झा व सुबोध मिश्रा ने वैदिक विधान से प्राण प्रतिष्ठा संपन्न करवाया।