Monday, November 25, 2024
Samastipur

उजियारपुर से अश्वमेध देवी तो समस्तीपुर से महेश्वर एनडीए के हो सकते हैं उम्मीदवार,भेजा गया नाम 

समस्तीपुर।जिले के कल्याणपुर से जदयू के विधायक व विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी समस्तीपुर लोकसभा क्षेत्र से एनडीए के उम्मीदवार हो सकते हैं। जिला जदयू द्वारा उन्हें समस्तीपुर लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाए जाने के लिए अकेला उनके नाम का प्रस्ताव प्रदेश नेतृत्व को भेजा है। हजारी पूर्व में भी समस्तीपुर से 2009 व 2014 में लोकसभा का चुनाव जीत चुके हैं। इस बीच पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष बुधवार शाम समस्तीपुर पहुंचे। उन्होंने लोगों से भी मुलाकात की। हालांकि चुनाव लड़ने के मुद्दे पर अभी वह कुछ भी बोलने से परहेज किया।

 

दोनों संसदीय सीट समस्तीपुर व उजियारपुर पर अपनी दावेदारी पेश की है

 

जदयू के जिलाध्यक्ष दुर्गेश राय ने कहा कि जिला जदयू ने समस्तीपुर जिले के दोनों संसदीय सीट समस्तीपुर व उजियारपुर पर अपनी दावेदारी पेश की है। अगर समस्तीपुर सीट जदूय के खाते में जाता है तो समस्तीपुर से कल्याणपुर विधायक व पूर्व विधानसभा के उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी उम्मीदवार होंगे। जिला जदयू ने प्रदेश मुख्यालय को महेश्वर हजारी के नाम का प्रस्ताव भेजा है।

 

वहीं, उजियारपुर से बिहार महिला आयोग की अध्यक्ष अश्वमेध देवी का नाम भेजा है। उन्होंने कहा कि जिला जदयू दोनों सीट पर जीत के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगी। जिसको लेकर अभी से ही राणनीति तैयार की जा रही है।

 

उधर, राजनीतिक गलियारे में चर्चा हो रही है कि वर्तमान सांसद प्रिंस राज जो लोजपा के चुनाव पर पिछली बार चुनाव जीते थे। उनका टिकट इस बार समस्तीपुर से कट सकता है। एनडीए के बड़े घटक भाजपा उन्हें दूसरी जगह शिफ्ट करने की तैयारी कर रही है। हालांकि लोजपा के नेताओं का कहना है कि प्रिंस राज समस्तीपुर से ही चुनाव लड़ेंगे। जिसको लेकर दल के लोग तैयारी कर रहे हैं।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!