पदाधिकारी ने दलसिंहसराय के 32 नंबर रेलवे गुमती ओवर ब्रिज निर्माण को लेकर किया स्थल निरीक्षण, निजी जमीन पर फंसी पेंच
दलसिंहसराय : शहर की चर्चित 32 नंबर गुमती पर रोड ओवरब्रिज के शिलान्यास के बाद गुरुवार को जिला भू अर्जन पदाधिकारी संजीव कुमार ने स्थल का निरीक्षण किया । इस दौरान अंचलाधिकारी नेहा कुमारी के साथ रोड ओवरब्रिज निर्माण करने वाली कंपनी के इंजिनियर और अधिकारी उपस्थित थे ।
भू अर्जन पदाधिकारी ने ब्रिज निर्माण को लेकर चिन्हित किए गए भू स्वामी के भूमि और नक्शा का अवलोकन स्थल पर किया । इस दौरान ओवर ब्रिज निर्माण को लेकर चिन्हित किए गए निजी भूमि के स्वामी ने पदाधिकारी के समक्ष अपनी अपनी समस्या रखा । सभी ने एक स्वर में कहा की सड़क की जमीन को छोड़ कर निजी जमीन को ब्रिज निर्माण को लेकर चिन्हित किया गया है। इस पर अधिकारियों ने सबों की बात को सुनते हुए ब्रिज निर्माण में कम से कम निजी भूमि को अधिग्रहण करने की बात कही । इस अंचल अमीन के साथ स्थानीय लोग उपस्थित थे ।
बताते चले 32 नंबर रेलवे गुमती पर जाम की समस्या को देखते हुए स्थानीय लोगो की वर्षो मांग के बाद स्थानीय सांसद नित्यानंद राय के पहल पर रोड ब्रिज का रास्ता साफ हुआ है । 26 फरवरी को दलसिंहसराय शहर स्थित 32 नंबर रेल गुमटी पर बहुप्रतीक्षित रोड ओवरब्रिज निर्माण कार्य का पीएम नरेंद्र मोदी ने ऑनलाइन माध्यम से शिलान्यास किए थे। 135.01 करोड़ रुपए की लागत से रोड ओवरब्रिज का निर्माण किया जाएगा ।