प्रधानमंत्री मोदी आज बेतिया आएंगे;चंपारण के लोगों को 12 हजार करोड़ रुपए की देंगे सौगात
पटना।बेतिया।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चौथी बार चंपारण आ रहे हैं। इससे पहले वे एक बार पीएम प्रत्याशी व दो बार पीएम के रूप में चंपारण के विभिन्न जगहों पर चुनावी सभा कर चुके हैं, लेकिन बुधवार को बेतिया में पहली बार सरकारी यात्रा पर आ रहे हैं। यहां वे चंपारणवासियों को 12 हजार करोड़ से अधिक की सौगात देंगे। गवाह बनेगा बेतिया का हवाई अड्डा परिसर, जहां से पीएम योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे। वे दोपहर 3.30 बजे सभा को संबोधित करेंगे।
इन योजनाओं का उद्घाटन/शिलान्यास
11300 करोड़ रुपए बेतिया से पटना हाइवे
4000 करोड़ रुपए रेल परियोजना
550 करोड़ रुपए छपरा बहास टर्मिनल
132 करोड़ रुपए मक्का इथनाॅल प्लांट
850 करोड़ रुपए पिपराकोठी-रक्सौल हाइवे
120 करोड़ रुपए छपवा से बेतिया