Ayushman Card:बिहार ने किया Record कायम, पिछले चार दिनों में बने इतने लाख से ज्यादा कार्ड
पटना। More Than 4 Lakh Ayushman Card Made In Bihar: उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने सोमवार को बताया कि राज्य में पिछले चार दिनों में 42 लाख से अधिक आयुष्मान कार्ड बनाए गए हैं। इस क्रम में बिहार ने राष्ट्रीय स्तर पर रिकार्ड भी बनाया और राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण ने सराहना भी की।
सम्राट के पास स्वास्थ्य विभाग का दायित्व भी है। उन्होंने बताया कि 21 फरवरी को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत बिहार के सभी राशन कार्ड धारकों को प्रति वर्ष पांच लाख रुपये तक की नि:शुल्क चिकित्सा उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया।
सरकारी अस्पतालों में मिलेगा लाभ
दो मार्च से नजदीकी जन वितरण प्रणाली की दुकान पर कार्ड बनवाने की सुविधा प्रदान की गई है। कॉमन सर्विस सेंटर (वसुधा केंद्र) पर या चिकित्सा की आवश्यकता पड़ने पर सूचीबद्ध निजी और सरकारी अस्पतालों में भी निःशुल्क कार्ड बनवाया जा सकता है।
उन्होंने बताया कि कार्ड बनाने हेतु सभी जिलों में एक मार्च को ड्राई रन कर जांच की गई। उस दिन 1.10 लाख कार्ड बनाए गए। दो मार्च को 13 लाख कार्ड बनाकर बिहार ने किसी राज्य द्वारा एक दिन में सर्वाधिक कार्ड बनाने का कीर्तिमान स्थापित किया। अगले दिन यानी तीन मार्च को 16 लाख कार्ड बनाकर बिहार ने अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ा।
यहां मिलेगी कार्ड की जानकारी
चार मार्च तक 42 लाख से अधिक कार्ड बनाए गए हैं। राज्य के सभी जिलाधिकारी कार्ड निर्माण से संबंधित अद्यतन स्थिति की जानकारी वेबसाइट dashboard.pmjay.gov.in पर ले सकते हैं।
800 करोड़ हो चुके हैं खर्च
अब तक राज्य में कुल 951 अस्पताल नि:शुल्क चिकित्सा के लिए सूचीबद्ध किए जा चुके हैं। उनमें 607 सरकारी व 344 गैर-सरकारी हैं। राज्य में अब तक कुल 58.27 लाख परिवारों एवं 1.14 करोड़ व्यक्तियों को आयुष्मान कार्ड निर्गत किए जा चुके हैं।आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत अब तक नौ लाख लोगों की नि:शुल्क चिकित्सा हो चुकी है। उस पर सरकार की ओर से 800 करोड़ रुपये से अधिक खर्च किए गए।”