स्मार्ट सिटी चैलेंज से बिहाद का पटना समेत तीन शहर हुआ बाहर,मुजफ्फरपुर चयनित
पटना।भारत सरकार के शहरी एवं आवासन मंत्रालय द्वारा स्मार्ट सिटी के 100 शहरों के लिए 2.0 चैलेंज को कुछ दिन पहले ही लांच किया गया था। इन 100 में से 18 चयनित शहरों को एकीकृत अपशिष्ट प्रबंधन पर फोकस के साथ वित्तीय एवं तकनीकी सहायता के लिए चयनित परियोजना के लिए अनुदान मिलेगा। इसमें राज्य और भारत सरकार का शेयर 50-50 प्रतिशत का होगा।
इस चैलेंज में बिहार के चारों स्मार्ट सिटी (पटना, भागलपुर, बिहारशरीफ और मुजफ्फरपुर) ने भी भाग लिया था। लेकिन केवल मुजफ्फरपुर को चुना गया है। मुजफ्फरपुर द्वारा 150 करोड़ की परियोजना का प्रस्ताव और प्रोजेक्ट समर्पित किया गया था। पहले चरण में 36 स्मार्ट सिटी का प्रस्ताव स्वीकृत किया गया, जिनमें मुजफ्फरपुर शामिल है।
ये काम होंगे इस परियोजना के अंतर्गत अर्धस्वचालित अपशिष्ट सामग्री पुनर्प्राप्ति सुविधा, टीडीपी बायोगैस संयंत्र (जैविक अपशिष्ट से बायो-सीएनजी), अपशिष्ट प्रसंस्करण संयंत्र का निर्माण, वैज्ञानिक लैंडफिल विकास, लीचेट संग्रह प्रणाली, कम्पोस्ट संयंत्र और ट्रांसफर स्टेशन का निर्माण, प्राथमिक कचरा संग्रहण, अपशिष्ट के लिए परिवहन और डस्टबिन और सुरक्षा उपकरण जैसे संसाधन आदि का सिस्टम तैयार करना शामिल है। इस परियोजना के संचालन से मुजफ्फरपुर शहरवासियों को स्वच्छ एवं स्वस्थ वातावरण मिल सकेगा।