Monday, November 25, 2024
Patna

उपमुख्यमंत्री ने कहा-राज्य के प्राइवेट नर्सिंग होम की जांच 15 दिन के भीतर होगी

पटना।उपमुख्यमंत्री सह स्वास्थ्य मंत्री सम्राट चौधरी ने 15 दिन के अंदर राज्य के प्राइवेट नर्सिंग होम की जांच करने का निर्देश दिया गया। 119 प्राइवेट नर्सिंग संस्थानों द्वारा एएनएम, जीएनएम, बीएससी नर्सिंग और एमएससी नर्सिंग पाठ्यक्रम चालू करने के लिए आवेदन दिया गया है।

 

 

इनमें मान्यता वाले संस्थानों की जांच की जिम्मेवारी जिलाधिकारियों को दी गई है। इससे पता चलेगा कि जिनको मान्यता दी गई है, वे मानक के अनुसार हैं या नहीं। उधर उन्हाेंने सोमवार को पश्चिम चंपारण जिले की कई योजनाओं का ऑनलाइन उद्घाटन किया। 86 कराेड़ की लागत से निर्मित राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल बेतिया के बी-ब्लॉक के साथ ही सात निश्चय के तहत नवनिर्मित पारा मेडिकल प्रशिक्षण संस्थान सह छात्रावास, बीएससी, नर्सिंग प्रशिक्षण संस्थान सह छात्रावास भवन के अलावा हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और चिकित्सक कर्मियों के आवास का लोकार्पण किया।

 

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के सभी जिलों में मेडिकल कॉलेज स्थापित करने की कार्रवाई की जा रही है। जिन जिलों में मेडिकल कॉलेज नहीं हैं, वहां स्थापना हाेगी। उन्होंने कहा कि राज्य की गरीब जनता को मुफ्त इलाज का लाभ हर हाल में पहुंचाया जाएगा। इसके लिए सभी पात्र लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत, सचिव सह कार्यपालक निदेशक संजय कुमार सिंह, बीएमएसआइसीएल के एमडी दिनेश कुमार माैजूद थे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!