Sunday, November 24, 2024
Patna

Bank Holidays in March :मार्च में 13 दिन बैंक रहेंगे बंद, फटाफट पढ़ लें पूरी लिस्ट

पटना। Bihar News ; वित्तीय वर्ष समाप्ति का महीना मार्च होने के कारण वित्तीय कार्यों के लिए यह महीना काफी महत्वपूर्ण है। ऐसे में आपको सतर्क व अलर्ट रहने की जरूरत है। मार्च में बिहार और झारखंड के बैंकों की 13 दिनों की छुट्टी है।

 

 

एसबीआइ पटना सर्किल के अवकाश कैलेंडर पर ध्यान दें तो मार्च में रविवार तीन, 10, 17 और 24 हैं। जबकि शनिवार होने के कारण नौ एवं 23 को अवकाश है। इसके अतिरिक्त महाशिवरात्रि को लेकर आठ को झारखंड में बंद है तो बिहार दिवस को लेकर 22 को बिहार में अवकाश है।

 

29 मार्च को गुड फ्राइडे का दोनों राज्यों में अवकाश है। इसके अतिरिक्त 25 मार्च को झारखंड एवं 26 व 27 मार्च को बिहार में अवकाश घोषित किया गया है। आल इंडिया बैंक आफिसर्स कंफेडेरेशन के राज्य सचिव एवं एसबीआइ आफिसर्स एसोसिएशन के महासचिव अमरेश विक्रमादित्य ने बताया कि एसबीआइ बिहार में केवल 10 दिनों की छुट्टी है।

 

इसमें भी केवल झारखंड को महाशिवरात्रि की छुट्टी दी गई है। बिहार के बैंक कर्मियों को भी शिवरात्रि की छुट्टी दी जाए। इस बाबत कंफेडेरेशन ने सामान्य प्रशासन विभाग के प्रधान सचिव से अवकाश घोषित करने के लिए आग्रह किया है।”

Kunal Gupta
error: Content is protected !!