बिहटा में सरकारी एंबुलेंस से ब्रांडेड शराब बरामद:पटना में होनी थी डिलीवरी;2 गिरफ्तार
पटना के बिहटा में मद्य निषेध विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। सरकारी एंबुलेंस से भारी मात्रा में शराब बरामद हुआ है। मौके से दो तस्करों की भी गिरफ्तारी हुई है। जिसमें एक चालक भी शामिल है। जिसकी पहचान रौशन कुमार और वरूण कुमार के तौर पर हुई है।मद्य निषेध की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि सरकारी एंबुलेस से शराब की खेप बिहटा के रास्ते पटना लाई जा रही है। गाड़ी का नंबर BR31PA9463 है। जिसके बाद बिहटा पुलिस के नेतृत्व में चौक के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।
सरकारी एंबुलेंस से शराब बरामद
इस दौरान एंबुलेंस सवार लोग पुलिस को देखते ही भागने लगे। खदेड़कर दो लोगों को पकड़ा। अंदर का नजार देखकर पुलिस दंग रह गई। स्ट्रेचर रखने वाली जगह के नीचे तहखाना बनाकर विभिन्न ब्रांडों की शराब को छुपाकर रखा था।
थाना प्रभारी सुनील कुमार जसवाल ने बताया कि करीब 78.450 लीटर शराब बरामद हुआ है। जिसकी कीमत करीब 5 लाख रुपए है। दो लोगों की गिरफ्तारी हुई है, जिससे पूछताछ की जा रही है।