समस्तीपुर जिले में 40.45 लाख लोगो का बनेगा आयुष्मान कार्ड,पहले दिन ही रिकॉड तोड़ा
समस्तीपुर.मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना का शुभारंभ शनिवार को किया गया। संबंध में डीपीसी कंचन माला ने बताया समस्तीपुर जिले में 40 लाख 45 हजार 774 आयुष्मान कार्ड बनाया जाना है। महा अभियान के तहत जिले में प्रति दिन 20 हजार 229 कार्ड बनाए जाने का लक्ष्य रखा गया है। इस अभियान के पहले दिन 3:30 बजे तक 30 हजार 544 कार्ड बनाया गया है।
उन्होंने दिन समाप्त होने तक दिन भर में करीब 45 हजार कार्ड बना लिए जाने की संभावना व्यक्त की है। उसके साथ ही समस्तीपुर जिला राज्य में दसवें पोजीशन पर पहुंच जाएगा ऐसी संभावना उन्होंने व्यक्त की है।
उन्होंने बताया कि वी ऐलौथ के पीडीएस सेंटर पर कार्ड निर्माण के समीक्षा डीएम योगेंद्र सिंह द्वारा की गई है। डीएम ने सभी योग्य लाभुकों के कार्ड निर्माण की प्रक्रिया तीव्रता पूर्वक पूर्ण करने का निर्देश दिया है। इस दौरान एसडीओ दिलीप कुमार, सिविल सर्जन डॉ एसके चौधरी थे