BPSC ; प्राथमिक विद्यालयों में 42,261 पदों पर प्रधान शिक्षकों की भर्ती के लिए आवेदन 11 मार्च से करें
पटना.BPSC;बिहार सरकार 42,261 हेड मास्टरों की नियुक्ति करेगी। इनमें 40,247 हेडमास्टर शिक्षा विभाग के प्राथमिक विद्यालयों में प्रधान शिक्षक के पद पर नियुक्त किए जाएंगे। इसके लिए स्थानीय निकायों द्वारा नियोजित शिक्षकों को मौका दिया जाएगा। बशर्ते वे प्रशिक्षित हों और सरकारी प्रारंभिक विद्यालयों में कम से कम आठ साल के शिक्षण का अनुभव हो।
केवल जिला शिक्षा अधिकारी से प्राप्त आठ सालों के शिक्षण अनुभव का प्रमाण-पत्र ही मान्य होगा। आवेदकों की आयु 58 साल से कम होनी चाहिए। राज्य सरकार के प्राथमिक विद्यालयों में स्थायी तौर पर नियुक्त शिक्षक इसके लिए आवेदन नहीं कर सकेंगे। बिहार लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 11 मार्च से दो अप्रैल के बीच पूरी करनी होगी।
कल्याण विभाग के स्कूलों में 2014 हेडमास्टर बहाल होंगे
अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के कल्याण विभाग के उच्च माध्यमिक विद्यालयों में 2014 हेडमास्टरों की नियुक्ति होगी। आवेदक को कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातकोत्तर उत्तीर्ण होना चाहिए।
इसके लिए बी.एड. और उसके समतुल्य डिग्री की भी योग्यता अनिवार्य है। इसमें वैसे शिक्षक आवेदन कर सकेंगे जो 2012 के बाद नियुक्त हों तो शिक्षक पात्रता परीक्षा में उत्तीर्ण होने चाहिए। 2012 से पहले नियुक्त नियोजित शिक्षकों के लिए दक्षता परीक्षा में उत्तीर्ण होना आवश्यक है। इसके लिए भी ऑनलाइन आवेदन 11 मार्च से दो अप्रैल के बीच किया जा सकता है।