पीके का मोदी के 56 इंच के सीने पर तंज,आप अपने बच्चे का भूख से सिकुड़ा हुआ सीना देखे मोदी का नही
पटना: लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच दिनों के भीतर दो बार बिहार आएंगे। आगामी दो मार्च को वे औरंगाबाद और बेगूसराय, जबकि 6 मार्च को बेतिया में जनसभा को संबोधित करेंगे, इसी बीच जन सुराज पदयात्रा के सूत्रधार प्रशांत किशोर लगातार हमलावर हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पूर्व उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर हमला करते हुए कहा कि राजनीतिक मंशा के कारण कभी पलट कर इधर कभी उधर हो रहे हैं। जन सभा को संबोधित करते हुए पदयात्रा शिविर में प्रशांत किशोर ने पीएम मोदी पर तंज कसा, उन्होंने कहा कि जनता को मोदी जी का 56 इंच का सीना दिख रहा है,
लेकिन अपने बच्चों का भूख से सिकुड़ा सीना नहीं दिख रहा, उन्हें बिहार में बैठकर चीन का विवाद दिख रहा है पर घर में जो कमियां हैं वह नहीं दिखाई पड़ रहा है। यहां पर बच्चे भूखे पेट हैं, शरीर पर कपड़ा नहीं है, पांव में चप्पल नहीं है, यह नहीं दिखता, सिर्फ ‘जाति’ दिखती है। पीके ने कहा कि जब तक लोग सही उम्मीदवार को वोट नहीं करेंगे तब विकास संभव नहीं है। बिहार के युवा या तो बेरोजगार हैं या कहीं मजदूरी कर रहे हैं।