समस्तीपुर:दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागी के बीच पुरस्कार वितरित
समस्तीपुर।विभूतिपुर।प्रखंड के दाहुचौक स्थित निजी स्कूल परिसर में नेहरू युवा केंद्र समस्तीपुर के तत्वाधान में युवा शक्ति क्लब द्वारा आयोजित दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागी के बीच गुरुवार को पुरस्कार वितरण कार्यक्रम किया गया। जिसका संचालन प्रभाकर ठाकुर ने किया। इसमें मुख्य रूप से कबड्डी,फुटबॉल, वॉलीबॉल आदि में युवा एवं युवती ने भाग लिया। वॉलीबॉल प्रतियोगिता के विजेता टीम के कप्तान सुधांशु को मुख्य अतिथि भुसवर पंचायत के मुखिया सह मुखिया संघ के अध्यक्ष रंजीत कुमार महतो के द्वारा कप देकर प्रोत्साहित किया गया।
वहीं उपविजेता टीम को पंचायत समिति सदस्य विपिन चौधरी द्वारा कप व मेडल देकर प्रोत्साहित किया गया। साथ ही कबड्डी पुरुष प्रतियोगिता में विजेता टीम के कप्तान अभिषेक कुमार को सामाजिक कार्यकर्ता त्रिपुरारी झा एवं उपविजेता टीम को श्याम नंदन झा के द्वारा कप दिया गया।
वहीं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुखिया संघ के अध्यक्ष मुखिया रंजीत कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि खिलाड़ियों को खेल भावना के साथ खेलना चाहिए। खिलाड़ियों की असफलता में सफलता का मार्ग प्रशस्त होता है। इसलिए सफलता प्राप्त करने के लिए निरंतर अभ्यास करते रहना चाहिए। नवाब यह बात अब चरितार्थ हो रही है। मौके पर अधिवक्ता संजय कुमार बबलू, समाजसेवी त्रिपुरारी कुमार झा, छात्र नेता सूरज कुमार, शिक्षक बैजनाथ शर्मा, केशव झा, प्रभाकर ठाकुर, शंभूनाथ झा रजनीश ईश्वर, श्याम नंदन झा, स्मृति रानी, राशी रंजन, जिंसी रंजन, आयशा रानी आदि उपस्थित थे।