बेगूसराय में पूर्व डिप्टी सीएम बोले- आशीर्वाद मिला तो बिहार में लगा देंगे नौकरी की भरमार
समस्तीपुर।बेगूसराय.जन विश्वास यात्रा के दौरान मुंगेर से खगड़िया जाने के दौरान आज बेगूसराय के रघुनाथपुर और हीरा टोल में राजद सहित महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि एक-एक अति पिछड़ा समाज, दलित और गरीबों को साथ लाइए और उन्हें हक और सम्मान दिलाएं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 17 सालों में जो काम नहीं किया। वह हमने मात्र 17 महीने में करके दिखा दिया है। अगर जनता का पूर्ण आशीर्वाद मिला तो बिहार में नौकरी की भरमार कर देंगें।
तेजस्वी यादव के स्वागत में उमड़ी भीड़
बता दे, जन विश्वास यात्रा रथ ज्यों ही एनएच 333-बी सड़क पर रघुनाथपुर गांव के समीप पहुंचा। कार्यकर्ताओं ने तेजस्वी यादव जिंदाबाद के नारे और फूल मालाओं से स्वागत किया। रास्ते में सड़क के दोनों तरफ कार्यकर्ताओं का सैलाब देख तेजस्वी यादव ने रथ रोककर कार्यकर्ताओं का अभिवादन किया।
लालू यादव जी बेगूसराय के लोगों को तीन मार्च को पटना बुलाये हैं
अपने यात्रा रथ से ही कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि लालू यादव जी आप सब को तीन मार्च को पटना बुलाये हैं, यही निमंत्रण देने हम आए हैं। आप लोग भारी संख्या में पटना आएं और महागठबंधन की रैली में भाग लें।इस दौरान स्थानीय एमएलए सतानंद संबुद्ध उर्फ ललन यादव, चेरिया बरियारपुर एमएलए राजवंशी महतो के नेतृत्व में कार्यकर्ता श्रीकृष्ण सेतु के समीप पुष्प माला देकर स्वागत किया। इस दौरान समर्थकों ने बिहार का सीएम कैसा हो-तेजस्वी यादव जैसा हो का जोरदार नारा दिया। इसके जवाब में तेजस्वी यादव ने भाजपा भगाओ का भी नारा लगाया।