सुसज्जिता शिवानी बनी डॉक्टर ,लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज के 107वीँ दीक्षांत समारोह मे मिला डिग्री
बिहार के सीतामढ़ी जिले के मेजरगंज प्रखंड के बसबिट्टा गाँव निवासी पूर्व स्टेशन अधीक्षक बच्चा प्रसाद विह्वल और रेणु देवी की सुपुत्री सुसज्जिता शिवानी ने 10 वीँ की पढ़ाई डीएवी, सीतामढ़ी से की है. इनका परिवार सीतामढ़ी शहर के प्रताप नगर में रहते हैं. सुसज्जिता शिवानी बचपन से ही मेधावी छात्रा रहीं हैं. 11 वीँ की पढ़ाई दिल्ली के द्वारिका स्थित वंदना इंटरनेशनल स्कूल से की. 2016 में सुसज्जिता ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा (NEET) पास की.
दिल्ली के सुप्रसिद्ध लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी की. लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज के 107वीँ दीक्षांत समारोह की मुख्य अतिथि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की अध्यक्षता में लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज निदेशक डॉ सुभाष गिरी द्वारा सुसज्जिता को एमबीबीएस डिग्री प्रदान किया गया।
न्यूज टू बिहार की तरफ से सीतामढ़ी की बेटी सुसज्जिता शिवानी को देश के सुप्रसिद्ध मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी करने पर बधाई और हार्दिक शुभकामनाएं।