Sunday, April 20, 2025
Patna

किशोरियों को दिया गया मोबाइल जर्नलिज्म, विजुअल स्टोरी और वीडियो एडिटिंग का प्रशिक्षण

पटना।मुजफ्फरपुर | चरखा डेवलपमेंट कम्युनिकेशन नेटवर्क ने सोमवार को गोबरसही में विजुअल स्टोरी टेलिंग वर्कशॉप का आयोजन किया। इसमें पारू, साहेबगंज, मड़वन व मुशहरी प्रखंड क्षेत्र की काफी संख्या में किशोरियों ने भाग लिया। इस कार्यशाला में किशोरियों को मोबाइल जर्नलिज्म, विजुअल स्टोरी निर्माण और वीडियो एडिटिंग के विषय में जानकारी दी गयी।

 

 

प्रशिक्षक पल्लव जैन और राजीव त्यागी ने किशोरियों को इन सबकी ट्रेनिंग दी। इस प्रशिक्षण में शामिल किशोरियों ने कांटी प्रखंड के कोठियां गांव और थर्मल पावर कॉरपोरेशन के पास फील्ड विजिट कर स्टोरी शूट की।

 

कार्यशाला में सिमरन सहनी, प्रियंका साहू, वंदना राम, रिमझिम कुमारी, गुड़िया कुमारी, शिल्पा कुमारी, राजन कुमारी, वंदना कुमारी, अंजलि शर्मा व सपना कुमारी आदि ने भाग लिया। कार्यशाला में रिंकू कुमारी, अमृतांज इंदीवर, संतोष सारंग और फूलदेव पटेल समेत कई अन्य लोगों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!