रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में बड़ा इजाफा, पटना में हजार रुपए के आंकड़े के करीब ।
पटना। Bihar LPG Price today: सरकारी तेल एवं गैस कंपनियों ने घरेलू के साथ ही कामर्शियल सिलेंडर की कीमतों में वृद्धि कर दी है। घरेलू रसोई गैस सिलेंडर 25 रुपये महंगा हो गया है। कामर्शियल सिलेंडर की कीमत में 183.50 रुपये तक की वृद्धि हुई है। इससे उपभोक्ताओं पर और बोझ बढ़ गया है। 14.2 किलो वाले घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 958.00 रुपये से बढ़कर 983.00 रुपये हो गई है। इसकी कीमत में 25 रुपये की वृद्धि हुई है। इसी तरह से नन डोमेस्टिक श्रेणी का 5 किलो वाला छोटू सिलेंडर की कीमत भी 353.50 रुपये से बढ़कर 362.50 रुपये हो गई है। इसकी कीमत में नौ रुपये की वृद्धि की गई है।
कामर्शिलय सिलेंडर की कीमत भी बढ़ी
घरेलू रसोई गैस के साथ कामर्शियल सिलेंडर की कीमत में भी वृद्धि कर दी गई है। ऐसे सिलेंडरों का उपयोग रेस्टोरेंट और होटलों में होता है। 19 किलो वाले गैस सिलेंडर की कीमत अगस्त महीने में 1836.00 रुपये थी लेकिन अब इसके लिए 1909.50 रुपये का भुगतान करना होग। इसकी कीमत में 73.50 रुपये की वृद्धि की गई है। इसी तरह से 47.5 किलो वाले कामर्शियल सिलेंडर की कीमत भी 4584.50 रुपये से बढ़कर 4768.00 रुपये हो गई है।
बिहार एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन के महासचिव डाक्टर रामनरेश सिन्हा ने कहा है कि इसकी कीमत में 183.50 रुपये की वृद्धि की गई है। इससे होटलों में मिलने वाले खाद्य पदार्थों की कीमतों पर असर पड़ सकता है। अगस्त माह में दो बार रसोई गैस की कीमतों में संशोधन किया गया था। एक अगस्त को घरेलू गैस की कीमतों में में वृद्धि की गई थी, लेकिन कामर्शियल सिलेंडर की कीमत में मामूली रूप से राहत भी मिली थी। इसके बाद 17 अगस्त को भी रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में वृद्धि की गई है। नई दरें एक सितंबर से प्रभावी हो गई हैं।