विद्युत् फ्रेंचाइजी कामगार संघ ने आरआरएफ और एमआरसी के पद सृजन करने,मानदेय 125000 तय करने का किया माँग
दलसिंहसराय।बिहार राज्य ग्रामीण विद्युत् फ्रेंचाइजी कामगार संघ द्वारा सोमवार को दलसिंहसराय पहुँचे गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय को विद्युत् विभाग में कार्यरत लगभग 19500 आरआरएफ और एमआरसी की एकमात्र माँग समायोजन को समर्थन देने को लेकर अपना माँग पत्र सौपा.जिसमें उन्होंने बताया कि वर्ष 2013 में विद्युत् विभाग के बिलिंग और राजस्व संग्रहण की लचर व्यवस्था को देखते हुए बिहार सरकार के द्वारा रूरल रेवेन्यू फ्रेंचाइजी योजना बनाकर संपूर्ण विहार में लागू की गई.
जिसके अंतर्गत राज्य के सभी पंचायत में एक-एक फ्रेंचाइजी को विलिंग एवं राजस्व के लिए अधिक्रित किया गया.जिसका आधार एकरारनामा को बनाया गया.
सभी कर्मी घर-घर जाकर विलिंग व राजस्व संग्रहण का कार्य करते आ रहे हैं.और अपने परिवार का भरण-पोषण करते आ रहे हैं.अचानक बिहार सरकार के द्वारा स्मार्ट प्रीपेडमीटर की योंजना लाने से हमारे समक्ष बेरोजगारी व भुखमरी की स्थिति उत्पन हो जाएगी. और हमारा परिवार सड़क पर आने को विवश हो जायेगे.
वर्ष 2013 में 65% और वर्ष 2016 से अब तक 3% पर भी विगत 10 वर्षों से कार्य करते रहे हैं, ऐसे में विद्युत विभाग और बिहार सरकार के द्वारा बिना इन कर्मियों के भविष्य का निर्धारण किए हुए स्मार्ट प्रीपड मीटर लगाया जा रहा है.स्मार्ट प्रीपड मीटर से हमारा विरोध नहीं है लेकिन इस तरह हमारे भविष्य से खिलवाड करना अमानवीय प्रतीत होता है. हम सभी कर्मियों को उनके कार्यक्षेत्र में ही एक पद आरआरएफ और एमआरसी का विभाग में समायोजन करते हुए उनका न्यूनतम मानदेय 125000 तय करते हुए सृजित कर समायोजित किया जाए जिससे हमारा परिवार भूखे मरने से बच सके.