“यात्रियों के लिए खुशखबरी;3 महीने से रद्द लिच्छवी समेत 26 ट्रेनें एक मार्च से फिर से चलेंगी
“यात्रियों के लिए खुशखबरी;मुजफ्फरपुर.कोहरे के कारण दिसंबर से रद्द लिच्छवी एक्सप्रेस, बापूधाम एक्सप्रेस व हरिहरनाथ एक्सप्रेस समेत 26 ट्रेनें शुक्रवार एक मार्च से चलने लगेंगी। उधर, कोहरे के कारण दिसंबर से फरवरी तक के लिए आंशिक रूप से रद्द 22 ट्रेनें भी नियमित रूप से चलने लगेंगी। 11123 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस सोमवार व गुरुवार और 11124 बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस मंगलवार व शुक्रवार को भी चलेगी। 15909 डिब्रूगढ़ अवध असम एक्सप्रेस शनिवार व 15910 लालगढ अवध असम एक्सप्रेस मंगलवार को भी चलेगी। 12523 न्यू जलपाईगुड़ी-नई दिल्ली एक्सप्रेस मंगलवार व 12524 नई दिल्ली-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस बुधवार को भी चलेगी। 15705 हमसफर गुरुवार व 15706 हमसफर शुक्रवार को भी चलेगी।
सीतामढ़ी के यात्रियों को नहीं आना होगा मुजफ्फरपुर
लिच्छवी एक्सप्रेस का परिचालन शुरू होने से सीतामढ़ी के यात्रियों को दिल्ली जाने के लिए मुजफ्फरपुर नहीं आना होगा। सीतामढ़ी व आसपास के इलाकों के यात्री सीतामढ़ी जंक्शन से नियमित ट्रेन के रूप में लिच्छवी एक्सप्रेस से 3 मार्च से यात्रा कर सकेंगे। 3 मार्च को सीतामढ़ी से आनंद विहार जाने वाली लिच्छवी एक्सप्रेस में स्लीपर श्रेणी में 64 वेटिंग, थ्री एसी इकोनॉमी में 31 आरएसी व थ्री एसी में दो वेटिंग तक प्रतीक्षा सूची पहुंच चुकी है।
तीन माह से रद्द ये ट्रेनें शुक्रवार से चलने लगेंगी