दलसिंहसराय के 32 नंबर रेलवे गुमटी पर 135.09 करोड़ लागत से ऊपरी पुल का होगा निर्माण,26 को शिलान्यास
दलसिंहसराय।भारत सरकार के विज़न ‘नया भारत‘ को ध्यान में रखकर भारतीय रेल पर आगामी 50 वर्षों की आवश्यकताओं को देखते हुये रेलवे स्टेशनों पर विश्वस्तरीय यात्री सुविधायें उपलब्ध कराने हेतु उनके पुनर्विकास का कार्य तेजी से किया जा रहा है। इसी क्रम में, 26 फरवरी, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कर कमलों द्वारा अमृत स्टेशन योजना के अंतर्गत 554 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास का एवं 1500 रोड ओवर ब्रिज/अंडरपास का शिलान्यास/उद्घाटन/राष्ट्र को समर्पण किया जायेगा।
इसी क्रम में सोनपुर मंडल के 03 स्टेशनों पर स्टेशनों के पुनर्विकास एवं 02 रोड ओवर ब्रिज का शिलान्यास किया जाएगा।अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत स्टेशनों के पुनर्विकास योजना के तहत बरौनी स्टेशन का लगभग रुपये 398 करोड़ , शाहपुर पटोरी स्टेशन का लगभग 7.16 करोड़ एवं काढागोला रोड स्टेशन लगभग 15.52 करोड़ की लागत से किया जाएगा पुनर्विकास।
जनता को होने वाले फायदे :
1. आधुनिक यात्री सुविधाएं और मुफ्त वाई फाई कनेक्टिविटी प्रदान करना।
2) यात्रियों के लिए यात्रा के अनुभवों में सुधार।
3) बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं।
4) स्थानीय लोगों के लिए व्यापार के अवसर बनाना।
इसके अलावे बरौनी फ्लैग में 60.97 करोड़ की लागत से रेलवे सड़क उपरिपुल संख्या 09 का निर्माण एवं दलसिंहसराय स्टेशन रेलवे में 135.09 करोड़ लागत से सड़क उपरिपुल संख्या 32 के निर्माण का शिलान्यास किया जाएगा।
इन सड़क ऊपरी पुलों के बन जाने से क्षेत्र के लोगों को तथा राज्य की जनता को काफी फायदे होंगे।यह मानव तथा जानवरों की हताहतों की संख्या को कम करने में सहायक होगा। इससे यातायात का प्रवाह सुचारू होगा तथा यह ट्रेनों एवं वाहनों के टकराव की संभावना को कम करेगा।इस अवसर पर इन सभी स्टेशनों पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।